शिशु मृत्यु दर कम करने के लिए राष्ट्रीय नवजात सप्ताह शुरू
बेगूसराय, 02 दिसम्बर (हि.स.)। नवजात शिशु के मृत्यु दर कम करने तथा उनके स्वास्थ्य एवं देखभाल के प्रति जागरूकता के लिए आज से राष्ट्रीय नवजात सप्ताह शुरू हो गया। जागरूकता के लिए ए.एन.एम. स्कूल की छात्राओं ने रैली निकाली। सदर अस्पताल से निकले रैली को जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. गोपाल मिश्रा एवं कार्यक्रम प्रबंधक मो. नसीम रजी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
डॉ. गोपाल मिश्रा ने कहा कि बिहार में प्रतिवर्ष जन्म लिए करीब 31 लाख में से करीब 84 हजार शिशु की पहला जन्मदिन मनाने से पहले ही मृत्यु हो जाती है। शिशु की मृत्यु को कम करने के लिए यह नवजात शिशु सप्ताह कार्यक्रम शुरू किया गया है। स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं, ए.एन.एम. एवं आशा के साथ ही नवजात के अभिभावक को नवजात की देख-भाल के लिए क्या करना चाहिए, इसकी जानकारी दी जा रही है।
प्रथम गोल्डेन मिनट में शिशु को आवश्यक देख-भाल की आवश्यकता पर जोर दिया जाना है। शिशु को उचित रूप से गर्म रखना है। कंगारू मदर केयर प्रदान करने, नाभि-नाल की उचित देख-भाल करने तथा शीघ्र स्तनपान प्रारंभ कराने आदि की जानकारी होना आवश्यक है। जिला के सभी प्रखंडों की आशा एवं ए.एन.एम. को विषेष अभियान चलाकर उक्त की जानकारी दी जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।