रियासी में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन

WhatsApp Channel Join Now

जम्मू,, 13 दिसंबर (हि.स.)। आज पूरे देश के साथ-साथ जिला रियासी में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिले भर में कुल 16 लोक अदालत बेंचों का गठन किया गया जिनमें लगभग 2463 लंबित मामलों की सुनवाई की गई। मीडिया से बातचीत करते हुए प्रधान सत्र न्यायाधीश खलील अहमद चौधरी ने बताया कि लोक अदालत का मुख्य उद्देश्य लंबे समय से लंबित मामलों का आपसी सहमति के आधार पर त्वरित और सौहार्दपूर्ण निपटारा करना है। उन्होंने उम्मीद जताई कि अधिकांश मामलों का समाधान उसी दिन कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि लोक अदालत में दोनों पक्षों की रज़ामंदी से फैसले होते हैं जिससे किसी को असंतोष नहीं रहता। वहीं बार एसोसिएशन रियासी के प्रधान पवन देव सिंह ने लोक अदालत को आम जनता के लिए बेहद लाभकारी बताया और कहा कि इससे समय, धन और मानसिक तनाव तीनों की बचत होती है। लोक अदालत के माध्यम से बिना अतिरिक्त खर्च के न्याय शीघ्र और सुलभ रूप से मिलता है, जिससे न्याय व्यवस्था पर लोगों का भरोसा और मजबूत होता है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता

Share this story