राष्ट्रीय स्तर के कराटे प्रतियोगिता में जिला के दस प्रतिभागियों ने जीता पदक
दो स्वर्ण,दो रजत और छह कांस्य पदक जीता
अररिया, 29जनवरी(हि.स.)।पटना में आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय स्तरीय कराटे प्रतियोगिता में अररिया जिला से विभिन्न कैटेगरी में दस प्रतिभागियों ने भाग लिया था। सभी प्रतिभागियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए दस पदक जीते।जिसमे दो स्वर्ण,दो रजत और छह कांस्य पदक जीतकर प्रतिभागियों के लौटने पर उनका स्वागत किया गया।पटना में 27 और 28 जनवरी को यह अयोजन था। अररिया जिला कराटे एसोसिएशन (टीएमएए- शोतोकान ) के टीम संरक्षक हांशी टाइगर नसीम खान एवं टीम मैनेजर रेन्शी शमसाद अंसारी एवं टीम कोच सेंसेई शिवा कपड़िया के नेतृत्व में खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया।
अपने अपने कैटेगरी में मो. आर्यन और मयंक कुमार ने स्वर्ण पदक जीता।रजत पदक जीतने वाले पीयूष कुमार और अंशुमन देव रहे।जबकि कांस्य पदक जीतने वालों में रितेश कुमार,उत्कर्ष गोयल, अभिज्ञान,हर्ष दुबे,ऋषि कश्यप,वैभव कुमार पराशर ने शानदार प्रदर्शन किया।वहीं कराटे के बिहार स्टेट चीफ रेंशी एडवोकेट शमसाद अंसारी एवं सेंसई शिवा कपड़िया को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।
हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।