अमस दरभंगा का कार्य प्रगति पर

WhatsApp Channel Join Now
अमस दरभंगा का कार्य प्रगति पर


समस्तीपुर, 20 जुलाई (हि.स.)।

भारतमाला योजना अंतर्गत केंद्रीय राजमार्ग मंत्रालय द्वारा औरंगाबाद जिले के अमस से दरभंगा तक बनने वाली सड़क का कार्य जिले में काफी जोर-शोर से चलाया जा रहा है। जिसमें जिला प्रशासन कार्य निरीक्षण से लेकर सुरक्षा तक मुहैया करा रही है ।

जिला भू अर्जन विभाग के द्वारा भी 27 राजस्व ग्राम में भू अर्जन कर भुस्वामियों को फेज चार(अ ) 147.7766 करोड रुपये का भुगतान कर एनएचएआई मुजफ्फरपुर को दखल कब्जा दे दिया गया है । साथ ही फेज चार (ब)के अंतर्गत राजस्व ग्राम के भूस्वामी को 0.3508 करोड का भुगतान भी की जा चुकी है। वर्ष 2026 तक यह योजना पूरी होने की बात कही जा रही है। जिले में पुल पुलिया निर्माण के साथी सड़क समतल करने से जैसे कार्य की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / त्रिलोकनाथ उपाध्याय / गोविंद चौधरी

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story