छात्र की पिटाई से गुस्साए छात्रों ने एनएच 27 किया जाम
एसडीपीओ के आश्वासन पर हटवाया गया जाम
किशनगंज,28अक्टूबर(हि.स.)। स्कूल के बाहर नशेड़ियों द्वारा एक छात्र की पिटाई से नाराज इंटर हाई स्कूल के छात्रों ने शनिवार को बस स्टैंड के समीप एनएच 27 मार्ग जाम कर दिया। इस दौरान करीब आधे घण्टे तक एनएच 27 मार्ग अवरुद्ध रहा। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे एसडीपीओ गौतम कुमार व सदर थाना की पुलिस ने गुस्साए छात्रों को समझा बुझाकर जाम हटवाया।
सड़क जाम कर रहे छात्रों ने बताया कि दो दिन पूर्व इंटर हाई स्कूल के बाहर एक छात्र की नशे की हालत में कुछ युवकों ने पिटाई कर दी थी। छात्र को सर में चोट लगी थी। इसके बाद उसका इलाज पास के रेलवे अस्पताल में करवाकर सदर पुलिस के पास शिकायत दर्ज करवायी गई। उक्त सड़क जाम आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग को लेकर की गई थी। पीड़ित इंटर हाई स्कूल के 10वीं का छात्र है। पीड़ित छात्र राही आलम ने बताया कि उनकी बेवजह पिटाई की गई है।
पीड़ित छात्र ने बताया कि स्कूल के बाहर भी नशे का सामान बेचा जाता है। बताया गया कि आये दिन स्कूल के बाहर नशेड़ियों का जमावड़ा लगा रहता है। जिससे स्कूल के छात्र भी परेशान रहते हैं।एसडीपीओ गौतम कुमार ने बताया कि स्कूल के छात्रों ने कुछ देर के लिए सड़क जाम किया था। जाम को हटवा लिया गया है।
छात्रों की मांग को पूरी की जाएगी। जो भी दोषी हैं उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। इंटर हाई स्कूल के प्रभारी प्रधानाध्यापक एस के वर्मा ने कहा कि स्कूल के बाहर एक छात्र के साथ मारपीट की सूचना मिली थी। छात्र का इलाज रेलवे अस्पताल में करवाया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार/धर्मेन्द्र/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।