मिनी मैराथन दौड़ में उत्साह के साथ दौड़े कई प्रतिभागी

मिनी मैराथन दौड़ में उत्साह के साथ दौड़े कई प्रतिभागी
WhatsApp Channel Join Now
मिनी मैराथन दौड़ में उत्साह के साथ दौड़े कई प्रतिभागी


मैराथन के प्रतिभागियों को संबोधित कर नशा के विरुद्ध जिलाधिकारी ने दिया संदेश

किशनगंज,23नवंबर(हि.स.)। मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग तथा जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में नशा मुक्त बिहार हाफ मैराथन दौड़ का आयोजन शहीद अशफ़ाक़ उल्लाह खां स्टेडियम, खगड़ा से प्रारंभ किया गया। समारोह का आयोजन खगड़ा स्टेडियम में हुआ।

इस दौड़ का आयोजन 5 किलोमीटर के लिए दो कोटियों (पुरुष और महिला) में 14 वर्ष और उससे अधिक आयुवर्ग में किया गया। हाफ मैराथन स्पर्धा उक्त आयुवर्ग के पुरुष, महिलाओं के लिए 5 किलोमीटर दूरी में शहर के विभिन्न मार्ग में निर्धारित की गई थी। मैराथन दौड़ मार्ग पर पुलिस बल व उत्पाद कर्मी तैनात रहे। प्रतिभागियों की सुविधा के दृष्टिकोण से शारीरिक शिक्षा शिक्षको की तैनाती रही। उत्पाद कर्मियों ने मार्ग पर भ्रमण कर प्रतिभागियों को सुविधा प्रदान किया।

इस प्रकार मैराथन के द्वारा नशा मुक्त किशनगंज का मजबूत संदेश दिया गया। मैराथन दौड़ का उद्घाटन पर डीएम तुषार सिंगला और एसपी डा. इनाम उल हक़ मेगनू के द्वारा संयुक्त रूप से शहीद अशफ़ाक़ उल्ला खां से हरी झंडी दिखाकर प्रतिभागियों को रवाना किया। प्रातः समय में प्रतिभागियों को टी-शर्ट प्रदान कर अपने अपने आयु वर्ग में दौड़ने हेतु रवाना किया गया। प्रतिभागियों के अतिरिक्त जिला प्रशासन के उपस्थित सभी पदाधिकारी डीएम और एसपी के संयुक्त नेतृत्व में दौड़ लगाकर नशा मुक्त बिहार का संदेश दिए। इसके पूर्व रंग-बिरंगे गुब्बारों को डीएम और एसपी ने आसमान की तरफ छोड़ा और नशा मुक्ति का संदेश दिया।

कार्यक्रम में जिला प्रशासन के वरीय अधिकारियों के अलावा शहर के गणमान्य नागरिक, मीडिया के प्रतिनिधि और मैराथन में भाग लेने वाले प्रतिभागी बड़ी संख्या में मौजूद थे। लोगो में अनूठा उत्साह देखने को मिला। प्रातः काल की बेला में प्रतिभागियों के अतिरिक्त बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे। मैराथन में सैकड़ों की संख्या में लोगों ने भाग लिया और लोगों को नशा छोड़ने के लिए प्रेरित किया।

मिनी मैराथन के अवसर पर डीएम तुषार सिंगला ने खासकर युवाओं से विशेष तौर पर अपील किया और युवाओं को नशे के दुष्प्रभाव एवं इससे होने वाली सामाजिक हानियों के बारे में बताया कि यह अच्छे से अच्छे व्यक्ति के जीवन और समाज को बर्बाद कर देता है। नशे से बचने के लिए युवाओं को सामाजिक गतिविधियों के साथ-साथ खेलों और राष्ट्र निर्माण की गतिविधियों से जोड़ना होगा।एसपी डा. इनाम उल हक मैगनू ने कहा कि नशामुक्त होने की जरूरत है। नशा आपको सिर्फ नहीं आपके परिवार को और आपके समाज को भी बर्बाद करता है। भयमुक्त अपराध मुक्त और नशा मुक्त समाज के निर्माण में युवा वर्ग भी अपना योगदान देने की जरूरत है। नशा मुक्ति के निमित अधीक्षक, मद्य निषेध आदित्य कुमार ने बिहार राज्य में लागू शराबबंदी और नशा के दुष्प्रभाव से अवगत कराया। मिनी मैराथन में लगभग 200 से अधिक युवा प्रतिभागियों ने निबंधन कराया था। लगभग एक सौ की संख्या में प्रतिभागियों ने दौड़ में भाग लिया, जो सभी नशा मुक्त बिहार का संदेश देते हुए अपने गंतव्य की ओर निकले।

शानदार प्रदर्शन करने वाले महिला और पुरुष दोनों कोटि में तीन विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विजेता को 5 हजार रुपये, द्वितीय पुरस्कार के रूप में 3 हजार, तृतीय पुरस्कार में 2 हजार, ट्रॉफी और प्रमाण पत्र जिलाधिकारी तुषार सिंगला और एसपी डा. मेंगनू ने दिया। डीएम और एसपी ने पुरस्कार प्रदान किया और सभी प्रतिभागियों के उत्तम स्वास्थ्य व उज्ज्वल भविष्य के लिये शुभकामनाएं दिया।

कार्यक्रम में डीएम व एसपी के साथ मुख्य रूप से एसडीएम लतीफुर्रहमान, एएसडीओ साकेत सुमन सौरभ, एसडीपीओ गौतम कुमार, डीईओ सुभाष कुमार गुप्ता, रेडक्रॉस के पूर्व सचिव मिक़्क़ी साहा, जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के सभी अधिकारी, शारीरिक शिक्षक अतहर हसन, इकबाल हुसैन आदि मौजूद रहे। वही 5 किलोमीटर मैराथन दौड़ में पुरुष विजेताओं में प्रथम प्रभाकर कुमार, द्वितीय शुभम कुमार यादव व तृतीय करण कुमार यादव वही महिला विजेताओ में प्रथम-लक्ष्मी कुमारी मुर्मु, द्वितीय निशा कुमारी और तृतीय-आरती बास्की विजेता बने।

हिन्दुस्थान समाचार/धर्मेन्द्र/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story