यज्ञ की तैयारी को अंतिम रूप देने सिमरिया आएंगे कथावाचक पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय



बेगूसराय, 19 मार्च (हि.स.)। राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर के पैतृक गांव सिमरिया में सात से 15 मई तक होने वाले सहस्त्र चंडी महायज्ञ की तैयारी काफी तेज हो गई है। यज्ञ के सफल आयोजन के लिए प्रसिद्ध कथा वाचक पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय सोमवार को सिमरिया पहुंचेंगे।

यज्ञ समिति के संयोजक विपिन कुमार सिंह ने बताया कि सहस्त्र चंडी महायज्ञ में रामकथा का आयोजन होगा। इससे पूर्व कार्ययोजना को लेकर कथावाचक गुप्तेश्वर पांडेय सिमरिया पहुंचेंगे और यज्ञ की रही तैयारी का जायजा लेंगे। वे यज्ञ को लेकर आगामी कार्ययोजना पर वृहत विचार विमर्श भी करेंगे। उन्होंने बताया कि कथावाचक की आगवानी को लेकर सिमरिया में तैयारी की जा रही है।

यज्ञ समिति के वरिष्ठ सदस्य जयकांत राय ने बताया कि गुप्तेश्वर पांडेय सबसे पहले सिमरिया पंचायत भवन पहुंचकर राष्ट्रकवि दिनकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे। इसके साथ ही यज्ञ स्थल तक पदयात्रा करेंगे। सचिव कृष्ण कुमार शर्मा ने बताया कि पदयात्रा के बाद यज्ञ स्थल पर बैठक को संबोधित करेंगे एवं यज्ञ को लेकर चल रही तैयारी की समीक्षा भी करेंगे, वृहत कार्ययोजना बनाई जाएगी।

यज्ञ समारोह समिति के अध्यक्ष शंभु सिंह ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि इस यज्ञ में जिलेभर के लोग सहयोग करें। यज्ञ के दौरान सांस्कृतिक आयोजन और मनोरंजन की भी व्यवस्था की गई है।

उल्लेखनीय है कि सिमरिया पंचायत-एक में सात मई से 15 मई तक सहस्त्र चंडी महायज्ञ का आयोजन किया गया है। इसको लेकर विगत छह मार्च को ध्वजारोहण किया गया। यज्ञ मंडप का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story