कब्रिस्तान में पेड़ों की कटाई का सीओ ने पुलिस टीम के साथ की जांच

WhatsApp Channel Join Now
कब्रिस्तान में पेड़ों की कटाई का सीओ ने पुलिस टीम के साथ की जांच


अररिया 09 अगस्त(हि.स.)।

नरपतगंज थाना क्षेत्र के रेवाही गोहाटी वार्ड संख्या 09 स्थित कब्रिस्तान में पंद्रह दिन पहले पूर्व सरपंच हाजी फरजन अली द्वारा जबरन दबंगई करते हुए पेड़ों की कटाई के मामले को लेकर शुक्रवार को नरपतगंज सीओ ने पुलिस टीम के साथ जांच की।

कब्रिस्तान में लगे कदम्ब,सेमल समेत अन्य फलदायक पेड़ों की कटाई को लेकर मो.इदरीश की अगुवाई में ग्रामीणों ने सीओ समेत थाना पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराया था।जिसके आलोक में नरपतगंज अंचल अधिकारी रविंद्र कुमार जांच को पहुंचे और प्रथमदृष्टया कब्रिस्तान परिसर से पेड़ों की कटाई की शिकायत को सही करार देते हुए मामले की जांच रिपोर्ट वरीय अधिकारियों को करने की बात कही।

हाजी फरजन अली पर कब्रिस्तान से पेड़ों की अवैध तरीके से कटाई करवाकर करीबन साढ़े तीन लाख रूपये की लकड़ी के बिक्री करने का आरोप लगाया है।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर / गोविंद चौधरी

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story