नालसा कि गरीबी उन्मूलन योजना, 2015 पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
किशनगंज,18अगस्त(हि.स.)। बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, पटना के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकार, किशनगंज द्वारा प्रत्येक सप्ताह विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन विभिन्न पंचायतों में किया जाता है। इसी क्रम में रविवार को जिले के कमलपुर पंचायत भवन में नालसा कि गरीबी उन्मूलन योजना, 2015 पर जागरूकता कार्यक्रम किया गया। जागरूकता कार्यक्रम का संबोधन पैनल अधिवक्ता संजय कुमार श्रीवास्तव द्वारा किया गया, जिसमें उन्होंने ग्रामीणों को सरकार कि विभिन्न लाभकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी।
जागरूकता कार्यक्रम में पैनल अधिवक्ता को सहयोग प्रदान करने हेतु पारा विधिक स्वयं सेवक सोना दास की प्रतिनियुक्ति की गई थी। पारा विधिक स्वयं सेवक ने ग्रामीणों को आगामी 14 सितंबर को व्यवहार न्यायालय परिसर में आयोजित होने वाली राष्ट्रिय लोक अदालत के बारे में बताया साथ ही 28 से 30 अगस्त तक विभिन्न प्रखंड में आयोजित होने वाली चलंत लोक अदालत के बारे में भी लोगों को जानकारी दिया।जागरूकता कार्यक्रम में गैर सरकारी संगठन (एनजीओ) घोरडिगहा प्रखंड स्वराज्य विकास संघ ने भी भाग लिया, जिसमें उन्होंने बाल मजदूरी, बाल विवाह, आदि के रोकथाम के साथ साथ प्रवासी श्रमिक के अधिकार के बारे में बताया साथ ही प्रवासी मजदूरों के परिवार को सरकार कि ओर से मिलने वाले योजनाओं के बारे में जानकारी दी।
जागरुकता शिविर में जिला विधिक सेवा प्राधिकार, किशनगंज के पैनल अधिवक्ता संजय कुमार श्रीवास्तव व पारा विधिक स्वयं सेवक सोना दास के अतिरिक्त घोघरडीहा प्रखंड स्वराज्य विकास संघ, किशनगंज के जिला समन्वयक पवन कुमार, मो. आजाद (RCF), जन साथी फैसिलेटर अनीशा कुमारी, कमलपुर पंचायत के मुखिय अबु सलमान, पैक्स अध्यक्ष तारिक अनवर, वार्ड सदस्य , जनप्रतिनिधी एवं ग्रामीण मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / धर्मेन्द्र सिंह / चंदा कुमारी
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।