आपूर्ति विभाग की प्रगति कार्यों की डीएम ने की समीक्षा
बिहारशरीफ 03 जनवरी (हि.स.)।जिला मुख्यालय स्थित हरदेव भवन सभागार में आज शनिवार को आपूर्ति विभाग से संबंधित पदाधिकारियों के साथ कार्य प्रगति की समीक्षा की गई।
इस बैठक में खाद्यान्न का उठाव एवं वितरण, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम, 2013 अंतर्गत आच्छादित लाभुकों के की स्थिति, राशन कार्ड निर्माण, राशन कार्ड टैगिंग, जन वितरण प्रणाली दुकानों की पीडीएस पर्सेक एपस जविप्र दुकानों के निरीक्षण इत्यादि विषयों की समीक्षा की गयी। जिसमें राशन कार्ड समीक्षा के क्रम में पाया गया कि राशन कार्ड निर्माण हेतु प्रपत्र 'क' एवं ख के तहत कुल 192296 आवेदन प्राप्त हुआ जिसमें से कुल 188234 राशन कार्ड का निष्पादन किया गया तथा 4162 आवेदन निष्पादन हेतु शेष है।
इसमें से कुल 88 राशन कार्ड निर्धारित अवधि के बाद भी निष्पादन हेतु शेष पाया गया। जिसमें से सबसे कम बिहारशरीफ अनुमंडल अंतर्गत केवल 02 कार्ड शेष है तथा हिलसा एवं राजगीर अनुमंडल अंतर्गत क्रमशः 70 कार्ड एवं 16 कार्ड निष्पादन हेतु शेष है।
इस संबंध में जिलाधिकारी द्वारा खेद व्यक्त किया गया।जिला पदाधिकारी द्वारा राशन कार्ड निर्माण के संबंध में सभी अनुमंडल पदाधिकारियों को राशन कार्ड निर्माण हेतु प्राप्त शत् प्रतिशत आवेदनों का निष्पादन निर्धारित अवधि के भीतर करने निदेश दिया गया है कि किसी भी परिस्थिति में राशन कार्ड निर्माण हेतु प्राप्त आवेदन निष्पादन हेतु निर्धारित अवधि के बाद भी लंबित न रहे इसका विशेष ध्यान रखने का भी सभी अनुमंडल पदाधिकारी को निदेश दिया गया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / प्रमोद पांडे

