नालंदा जिले में नकली खाद्य एवं कॉस्मेटिक उत्पादों का अवैध कारोबार का मामला उजागर
नालंदा, बिहारशरीफ 06 जनवरी (हि.स.)। नालंदा जिले केबेन थाना क्षेत्र में नकली खाद्य एवं कॉस्मेटिक उत्पादों के अवैध कारोबार का बड़ा खुलासा हुआ है। कंपनी के अधिकारियों की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए बेन थाना पुलिस ने आज मंगलवार को बाजार स्थित एक मकान में छापेमारी कर भारी मात्रा में नकली फॉर्च्यून रिफाइंड तेल और बजाज हेयर ऑयल बरामद किया है। पुलिस ने धंधेबाज मकान मालिक को गिरफ्तार कर लिया।
थानाध्यक्ष रविराज सिंह ने बताया कि मुंबई स्थित बूगी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के अधिकारी रंजीत कुमार सिंह ने शिकायत किया कि बेन बाजार में उनके ब्रांड के नकली फॉर्च्यून रिफाइंड तेल और बजाज हेयर ऑयल की पैकिंग कर खुलेआम बिक्री की जा रही है। सूचना के बाद ललन प्रसाद के घर में बने गोदाम पर छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान वहां से गगन और अडानी कंपनी के पैक किए गए 16 टीन नकली फॉर्च्यून तेल बरामद हुआ। इसके अलावा बजाज हेयर ऑयल के कुल 601 पीस डब्बे मिले, जिनमें से 292 डब्बों में तेल भरा हुआ था। मौके से 129 खाली टीन के डब्बे भी जब्त किया गया। इसके अलावा 1588 रैपर और स्टीकर भी बरामद हुआ। मकान मालिक लखन प्रसाद को गिरफ्तार किया गया है। कंपनी के अधिकारी द्वारा दिए गए आवेदन के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है। ---------------
हिन्दुस्थान समाचार / प्रमोद पांडे

