नल जल योजना की लचर व्यवस्था से तंग होकर कार्यपालक पदाधिकारी को दिया आवेदन
किशनगंज,01जून (हि.स.)। जिले के ठाकुरगंज नगर पंचायत में नल जल योजना की लचर व्यवस्था पर ठाकुरगंज नगर पंचायत के उप-मुख्य पार्षद उर्मिला देवी ने कई वार्डो में नल जल योजना की लचर व्यवस्था से नाराज होकर नगर पंचायत ठाकुरगंज के कार्यपालक पदाधिकारी को आवेदन दिया है।
मामले पर उपमुख्य पार्षद प्रतिनिधि कृष्ण कुमार सिन्हा ने शनिवार को बताया की ठाकुरगंज नगर का इलाका काफ़ी ऊंचा माना जाता हैं। ऐसे में कुछ वर्षों से देखा जा रहा हैं की जमीन में पानी का लेयर काफी नीचे चला गया हैं। जिससे कई नलकूप में पानी नहीं आ रही जिस वजह से इलाके के लोग के द्वारा नल में जल की मांग की जा रही हैं। जिसे देखते हुए मेंटेनेंस कार्य कर रहे संवेदक से कई बार बात भी की गई।
उन्होंने बताया कि मौखिक रूप से संबंधित अधिकारियों को मामले की जानकारी भी दी गई पर आज तक संतोषजनक कार्य नहीं हुआ। जिस वजह से आवेदन के माध्यम से विभाग को अवगत कराने का प्रयास की जा रही है।
मुख्य पार्षद कृष्णा सिंह उर्फ़ सिकंदर पटेल ने बताया कि बिहार सरकार नल जल योजना के मेंटेनेंस के लिए लाखों रुपए खर्च कर रही है इसके बावजूद भी नगरवासी को अगर इसका लाभ नहीं मिल रहा है तो मेंटेनेंस कार्य कर रहे संवेदक की जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी, वही पूरे जिले में लगभग हजारों लोगों ने नल जल योजना को लेकर कार्यपालक पदाधिकारी को आवेदन दिया है। कार्यपालक पदाधिकारी प्रवीण कुमार ने बताया कि आवेदन हमें प्राप्त हुआ है अब इस मामले को लेकर हर एक बिंदु पर जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार/धर्मेन्द्र/गोविन्द
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।