प्रशासन एवं जीविका मधेपुरा के संयुक्त तत्वाधान में नई चेतना अभियान कार्यक्रम
सहरसा/मधेपुरा,10 दिसंबर (हि.स.)।महिला एवं बाल विकास निगम बिहार के निदेशानुसार जिला प्रशासन एवं जीविका मधेपुरा के संयुक्त तत्वाधान में रविवार को नई चेतना अभियान-पहल बदलाव की ओर कार्यक्रम के तहत लैंगिक समानता एवं लिंग आधारित हिंसा को रोकने के लिए जागरूकता रैली का आयोजन किया गया।
रैली को जीविका से सामाजिक विकास, प्रबंधक अमितेश कुमार, केंद्र प्रशासक कुमारी शालिनी, प्रखंड परियोजना प्रबंधक जीविका सिद्धार्थ कुमार एवं लैंगिक विशेषज्ञ राजेश कुमार ने संयुक्त रूप से हरीझंडी दिखाकर रवाना किया।रैली में जीविका दीदी,सेविका एवं सहायिका ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।
कार्यक्रम के दौरान उपस्थित जीविका दीदी को स्वच्छता माहवारी, बाल विवाह, भ्रुण हत्या, घरेलू हिंसा, हेल्पलाइन नंबर 181, 112 लैंगिक समानता एवं लिंग आधारित हिंसा को रोकने से संबंधित विस्तृत रूप से जानकारी दी गई। कार्यक्रम के अंत में हिंसा के खिलाफ हमेशा आवाज उठाने, मुख दर्शक बनकर नही रहने, सहायता मांगने एवं सहायता देने में पीछे नही हटने, सबके साथ समान व्यवहार करने और इसकी शुरुआत अपने घर से करने का शपथ लिया गया।
कार्यक्रम को संबोधित कर सामाजिक विकास प्रबंधक अमितेश कुमार ने कहा कि जीविका दीदी हर हिंसा के खिलाफ आवाज उठाते आई है आगे भी आवाज उठाएगी।केंद्र प्रशासक कुमारी शालिनी ने कहा कि महिलाओं से संबंधित सभी तरह के समस्याओं के लिए भारत सरकार द्वारा मिशन शक्ति योजना का प्रारंभ किया गया है।जिसके तहत जिला में वन स्टॉप सेंटर एवं जिला हब फ़ॉर एंपावरमेंट ऑफ़ वीमेन कार्यालय समाहरणालय परिसर में संचालित है जहाँ एक छत के नीचे सभी प्रकार के हिंसा से पीड़ित महिलाओं को चिकित्सकीय, पुलिस, कानूनी, मनो-सामाजिक परामर्श की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। लैंगिक विशेषज्ञ ने कहा की महिलाएं अपने आप को कमजोर नहीं समझें, महिलाओं को किसी से डरने की आवश्यकता नहीं है।
हिन्दुस्थान समाचार/अजय/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।