नागपंचमी पर दूबे टोला में दंगल का आयोजन

WhatsApp Channel Join Now
नागपंचमी पर दूबे टोला में दंगल का आयोजन


-सौ जोड़ी पहलवानों के बीच हुई कुश्ती

-1940 से होता आ रहा है महावीरी झंडा व दंगल का आयोजन

पूर्वी चंपारण,09 अगस्त (हि.स.)।जिले के संग्रामपुर प्रखण्ड के उत्तरी मधुबनी पंचायत के दुबे टोला में नागपंचमी के अवसर पर महावीरी झंडा व दंगल का आयोजन हुआ ।

दंगल के पूर्व दूबे टोला हनुमानजी मंदिर में पूजा अर्चना के बाद महावीरी झंडा बाजे गाजे व जुलूस के साथ अखाड़ा स्थल पहुंचा। जहा जगदेव आखड़ा में दंगल प्रतियोगिता का शुभारंभ जिला परिषद अध्यक्ष ममता राय के प्रतिनिधि शशिभूषण राय उर्फ गप्पू राय, संग्रामपुर सीओ अतुल कुमार सिंह , थानाध्यक्ष धीरज कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से दो पहलवानो के बीच हाथ मिलाकर किया।जौनपुर के गया पहलवान व पश्चिमी चंपारण के सतन पहलवान के बीच बेजोड़ कुश्ती में गया ने सतन को पटखनी दी।

उक्त दंगल में सौ जोड़ी पहलवानो के बीच कुश्ती हुई । यूपी ,हरियाणा, नेपाल व बिहार के कई जिलों से पहलवान पहुचे थे । झंडा व कुश्ती समिति के अध्यक्ष सुरेंद्र दुबे व संयोजक सह शिक्षाविद राकेश द्विवेदी ने बताया कि 1940 से महावीरी झंडा व कुश्ती होते आ रहा हैं । मेला को सफल बनाने में रविशंकर दुबे, मुकेश दुबे, हिटलर दुबे , सुधाकर दुबे हिमांशु दुबे आदि लगे हुए थे। सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर थानाध्यक्ष के साथ पुलिस टीम लगी हुई थी ।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार / गोविंद चौधरी

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story