नगर परिषद की बैठक में स्वच्छता सर्वेक्षण की समीक्षा

WhatsApp Channel Join Now
नगर परिषद की बैठक में स्वच्छता सर्वेक्षण की समीक्षा


बक्सर, 20 जनवरी (हि.स.)। नगर परिषद सभागार में स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर मंगलवार काे समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में नगर क्षेत्र की साफ-सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने और स्वच्छता रैंकिंग में शहर की स्थिति सुधारने पर चर्चा की गई। अधिकारियों ने शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए व्यापक जन-जागरूकता अभियान चलाने पर जोर दिया।

बैठक की अध्यक्षता कार्यपालक पदाधिकारी कुमार ऋत्विक ने की। उन्होंने कहा कि स्वच्छता सर्वेक्षण में बेहतर प्रदर्शन के लिए नगर परिषद के साथ-साथ आम नागरिकों की भागीदारी भी जरूरी है। इसके लिए सफाई व्यवस्था को मजबूत करने, नियमित निरीक्षण और लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के निर्देश दिए गए।

स्वच्छता अधिकारी रवि कुमार सिंह ने सर्वेक्षण से जुड़े मानकों की जानकारी दी। नगर प्रबंधक नीरज झा ने अभियान की रूपरेखा प्रस्तुत की। बैठक में सफाई पर्यवेक्षक आशुतोष कुमार, विजय चौरसिया सहित अन्य संबंधित विभागों के कर्मी उपस्थित थे। सभी को जिम्मेदारी के साथ कार्य करने का निर्देश दिया गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिलीप कुमार ओझा

Share this story