रक्सौल नगर परिषद के खाता से अवैध ट्रांजेक्शन के प्रयास मामले दो हिरासत में

रक्सौल नगर परिषद के खाता से अवैध ट्रांजेक्शन के प्रयास मामले दो हिरासत में
WhatsApp Channel Join Now
रक्सौल नगर परिषद के खाता से अवैध ट्रांजेक्शन के प्रयास मामले दो हिरासत में


पूर्वी चंपारण,02दिसबंर(हि.स.)। साइबर पुलिस की टीम ने रक्सौल नगर परिषद के खाता से अवैध ट्रांजेक्शन करने के प्रयास के मामले में दो संदिग्ध को हिरासत में लिया है,जिनसे पूछताछ के बाद रक्सौल नगर परिषद के खाते से अवैध रूप से 2.62 करोड़ के निकासी करने के प्रयास में शामिल अन्य लोगो का खुलासा हो सकता है।

मिली जानकारी के अनुसार हिरासत मे लिये दोनो बिहार के मधुबनी जिले के रहने वाले खाताधारक हैं,जिनके खाते में ही नगर परिषद के उक्त राशि को भेजने के लिये उपयोग किया गया था। लिहाजा ऐसा अनुमान जताया जा रहा है,कि इनकी निशानदेही पर इस कारगुजारी में शामिल अन्य बड़ी मछलियां भी गिरफ्त में होगे।

बताया गया है की साईबर पुलिस की टीम नगर परिषद कार्यालय के कागजातो की भी गहन छानबीन में जुटी है,साथ ही पुलिस की टीम इसकी जांच भी कर रही है,कि नगर परिषद के खाते से इतनी बड़ी राशि इन लोगो के खाते में भेजने के पीछे कौन है? पूछताछ और नगर परिषद की संचिका से असली मुजरिम तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है। शक के दायरे में अधिकारी से लेकर कर्मी है।शहर में चल रही चर्चाओ की माने तो शक के दायरे में नगर परिषद के एक वो कर्मी भी है,जो मधुबनी के रहने वाले है और हिरासत में लिए गए मधुबनी के एक खाता धारक उनके रिश्तेदार है।

उल्लेखनीय है,कि रक्सौल नगर परिषद के करोड़ों रूपये एक झटके में ही साफ करने की प्लानिंग रची गयी थी।जिसका बीते 26 नवंबर को रकम भेजे जाने के पूर्व ही खुलासा हो गया। जिसके बाद मोतिहारी साइबर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गयी।तबसे नगर परिषद का कंप्यूटर ऑपरेटर आशीष कुमार भूमिगत है।

हिन्दुस्थान समाचार/आनंद प्रकाश/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story