नगर परिषद, जिला निबंधन कार्यालय एवं जिला शिक्षा कार्यालय का डीएम ने किया औचक निरीक्षण

WhatsApp Channel Join Now
नगर परिषद, जिला निबंधन कार्यालय एवं जिला शिक्षा कार्यालय का डीएम ने किया औचक निरीक्षण


कर्मियो की उपस्थिति व साफ सफाई की व्यवस्था का किया अवलोकन, अनुपस्थिति कर्मियों का वेतन स्थगित रखने का दिया निर्देश

किशनगंज,25अक्टूबर(हि.स.)। जिलाधिकारी तुषार सिंगला ने बुधवार को जिला निबंधन, जिला शिक्षा और नगर परिषद, किशनगंज कार्यालय का औचक निरीक्षण किया । डीएम ने निरीक्षण में मुख्य रूप से कार्यालय कर्मियो की उपस्थिति, साफ सफाई, कार्य संस्कृति और आम नागरिकों की व्यवस्था को देखा।

नगर परिषद किशनगंज कार्यालय में डीएम तुषार सिंगला पूर्वाह्न में पहुंचे। तत्समय उपस्थित कर्मियो की संख्या मात्र 5 पाई गई। कई कर्मी अकारण ही अनुपस्थित पाए गए। आरटीपीएस काउंटर पर कर्मी के उपलब्ध नहीं होने के कारण बंद की स्थिति में पाया गया। डीएम ने नाराजगी प्रकट करते हुए कार्यपालक पदाधिकारी से सभी कर्मियो के ड्यूटी के संबंध में जानकारी मांगी। अनुपस्थित कर्मियो का वेतन काटने का आदेश दिया। लगभग 63 कर्मियो के प्रतिनियोजन/पदस्थापन की सूचना प्राप्त हुई है, परंतु उपस्थित नगण्य रही।

जिला निबंधन कार्यालय के औचक निरीक्षण में कर्मियो की अनुपस्थित और निबंधन कार्यालय में लापरवाही पूर्ण कार्यशैली पर डीएम ने खेद प्रकट करते हुए ऐसी अनियमितता पर अनुपस्थिति के विरुद्ध वेतन काटने का निर्देश दिया। जिला अवर निबंधक भी औचक निरीक्षण के समय अनुपस्थित थे, परंतु सूचना पर भागते हुए कार्यालय पहुंचे।

गौर करे कि जिलांतर्गत सभी कार्यालयों में आम नागरिकों की मूलभूत सुविधाओं तथा अन्य व्यवस्था हेतु जिला प्रशासन दृढ़ संकल्पित है और डीएम के द्वारा लगातार कार्यालय कार्यों की समीक्षा करने के साथ सरप्राइज़ विजिट किया जा रहा है। डीएम तुषार सिंगला ने औचक निरीक्षण के जिला शिक्षा कार्यालय का भ्रमण कर कर्मियो की उपस्थित, साफ सफाई आदि का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए। ससमय जिला शिक्षा पदाधिकारी और पदाधिकारी/कर्मी उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/धर्मेन्द्र/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story