नप अध्यक्ष ने 1 करोड़ 50 लाख की लागत से बनने वाले नाला निर्माण कार्य का किया शिलान्यास
किशनगंज,05 सितंबर(हि.स.)। शहर के डुमरिया भट्टा वार्ड संख्या 29 में नाला के निर्माण कार्य का शिलान्यास गुरुवार को नगर परिषद के अध्यक्ष इंद्रदेव पासवान ने फीता काटकर किया।
नगर परिषद अध्यक्ष इंद्रदेव पासवान ने कहा कि नगर का विकास पहली प्राथमिकता है। जहां जहां सड़क व नाले की आवश्यकता है वहां वहां विभिन्न योजनाओं से निर्माण करवाया जाना है। इसी कड़ी में शिलान्यास किया गया है। शिलान्यास के दौरान वार्ड पार्षद कलावती देवी ने बताया कि नाला नहीं होने से लोगों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था। यहां जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो जाती थी। इसी को ध्यान में रखते हुए निर्माण कराया जा रहा हैं। संवेदक शशांक सिंह ने कहा कि डुमरिया भट्टा वार्ड 29 में 1 करोड़ 50 लाख 84 हजार 412 रुपये की लागत से नाला निर्माण का कार्य कराया जाना हैं।
शिलान्यास के दौरान पार्षद कलावती देवी, पार्षद प्रतिनिधि अनिल सिंह, संजय पासवान शशांक सिंह, बंटी, विकास आदि मौजूद थे। वही शिलान्यास के बाद पार्षद ने नगर परिषद अध्यक्ष को वार्ड का भ्रमण करवाते हुए अन्य समस्याओं से अवगत करवाया।
हिन्दुस्थान समाचार / धर्मेन्द्र सिंह
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।