नदी में डूबा युवक, तलाश में जुटी एसडीआरएफ की टीम

WhatsApp Channel Join Now
नदी में डूबा युवक, तलाश में जुटी एसडीआरएफ की टीम


किशनगंज,14अक्टूबर(हि.स.)। जिला के ठाकुरगंज प्रखंड के पौआखाली थाना क्षेत्र के बरचौंदी पंचायत अंतर्गत मिराभिट्टा गांव के समीप से होकर बहने वाली मेची नदी में एक युवक डूब गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार युवक का नाम अजीम, पिता पशीरुद्दीन उम्र 28 वर्ष मिराभिट्टा निवासी बताया गया है। मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पौआखाली पुलिस पहुंची। वहीं सोमवार को एसडीआरएफ की टीम पहुंचकर नदी में डूबे हुए युवक को खोजने में लग गई है। डूबे हुए युवक को खोजने में स्थानीय लोग भी प्रयासरत रहे।

इस दौरान धीरे-धीरे खबर क्षेत्र में फैल गई और मौके पर क्षेत्र के जनप्रतिनिधि भी पहुंचे। नदी किनारे सैकड़ो की तादाद में भीड़ इकट्ठा हो गई। पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि बीरेंद्र प्रसाद से प्राप्त जानकारी के अनुसार डूबे हुए युवक का कोई सुराग नहीं लग पाया। एसडीआरएफ की टीम द्वारा लगातार खोजबीन जारी है। इस संबंध में जानकारी देते हुए पौआखाली थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार मिश्रा ने भी बताया कि खोजबीन जारी है लेकिन अब तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है।

हिन्दुस्थान समाचार / धर्मेन्द्र सिंह

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story