नदी किनारे पांच दिनों से लापता युवक का मिला शव
किशनगंज,07अप्रैल(हि.स.)। शहर के छैतन टोला में रविवार को रमजान नदी के किनारे मक्का के खेत मे 5 दिनों से लापता युवक तनवीर उर्फ छोटू (24 वर्ष) का शव मिला है। मृतक रुईधाशा का रहने वाला बताया जाता है।
सूचना मिलने पर सदर थानाध्यक्ष संदीप कुमार मौके पर पहुंची।थोड़ी देर बाद एसडीपीओ गौतम कुमार भी घटनास्थल पर पहुंचे है। पुलिस घटना की छानबीन में जुटी हुई है। मौके पर आसपास के लोगों की भीड़ जुटने लगी थी।
हिन्दुस्थान समाचार/धर्मेन्द्र/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।