नमामि गंगा परियोजना के तहत गंडक नदी में जलीय जीवो का सर्वे शुरू

WhatsApp Channel Join Now


बगहा/वाल्मीकि नगर(हि.स.)।भारतीय वन्यजीव संस्थान( डब्लू आई आई) देहरादून से आए दस सदस्य अधिकारियों की टीम ने भारत - नेपाल सीमा पर स्थित वाल्मीकि नगर के लव-कुश घाट, गंडक नदी में इनफला टेबुल वोट (हवा वाली नाव) से जलीय जीवो के सर्वे और गणना का अभियान गुरूवार की शाम से शुरू किया है।

उक्त जानकारी देते हुए प्रोजेक्ट एसोसिएट गौरव चंद्र दास ने बताया कि नमामि गंगे परियोजना के अंतर्गत गंडक नदी में शीतकालीन जैवविविधता का सर्वे किया जा रहा है। डॉल्फिन,ऊदबिलाव, घड़ियाल, मगरमच्छ ,कछुए,विभिन्न प्रकार के मच्छली आदि सहित जलीय प्रवासी पक्षियों की गणना की जा रही है।

गंडक नदी के जल प्रदूषण की जांच, नदी के किनारे पाए जाने वाले वनस्पति ,जल में प्रदूषण की मात्रा की जांच की जा रही है। मानव समुदाय द्वारा जलीय जीवों की जीवन में की जाने वाली वयधानों की भी जांच की जा रही है । गंडक नदी के किनारे बसे लोगों को जागरूक किया जायेगा कि वे जलीय जीवो के साथ हस्तपूर्ण संबंध विकसित करें।

गंगा गंडक के संगम वाल्मीकि नगर से पटना गंगा तक सर्वे चलेगा। इस अवसर पर अरको ज्योति सरकार, प्रोजेक्ट असिस्टेंट उमंग अग्निहोत्री, डॉ पंकज कुमार, कुंदन वर्मा, मंगल चौधरी ,गुड्डू साहनी, रक्षित रयवाल, शंकर साहनी आदि उपस्थित रहें।

Share this story