कोसी नदी पर हाई डैम निर्माण के लिए मेरा प्रयास जारी : पप्पू यादव

WhatsApp Channel Join Now
कोसी नदी पर हाई डैम निर्माण के लिए मेरा प्रयास जारी : पप्पू यादव


पूर्णिया, 11 जून (हि.स.)।

पूर्णिया के सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव कोसी नदी पर हाई डैम निर्माण को लेकर लगातार और अथक प्रयास कर रहे हैं, जिसको लेकर उन्होंने बताया कि नेपाल सरकार से सैद्धांतिक सहमति प्राप्त होने के बाद राज्य सरकार की पहल पर केंद्र सरकार को इसे गंभीरता से अमल में लाने की जरूरत है।

उन्होंने बताया कि केन्द्रीय जल आयोग ने सूचित किया है कि परियोजना का सर्वेक्षण, अन्वेषण और विस्तृत परियोजना रिपोर्ट का कार्य मार्च 2026 तक पूरा कर लिया जाएगा। यह जानकारी जल शक्ति मंत्रालय की ओर से कैबिनेट मंत्री श्री सी.आर. पाटिल और राज्य मंत्री डॉ. राज भूषण चौधरी द्वारा औपचारिक पत्र के माध्यम से पहले सांसद पप्पू यादव को दी गई है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नंदकिशोर सिंह

Share this story