मुजफ्फरपुर में भारत फाइनेंस की शाखा में 38 लाख की लूट का खुलासा, कंपनी के दो मैनेजर गिरफ्तार

मुजफ्फरपुर में भारत फाइनेंस की शाखा में 38 लाख की लूट का खुलासा, कंपनी के दो मैनेजर गिरफ्तार
WhatsApp Channel Join Now
मुजफ्फरपुर में भारत फाइनेंस की शाखा में 38 लाख की लूट का खुलासा, कंपनी के दो मैनेजर गिरफ्तार


मुजफ्फरपुर में भारत फाइनेंस की शाखा में 38 लाख की लूट का खुलासा, कंपनी के दो मैनेजर गिरफ्तार


-30 लाख रुपये कैश एवं अन्य सामान बरामद

पटना, 12 दिसम्बर (हि.स.)। बीते छह दिसम्बर की मध्य रात्रि में बिहार के मुजफ्फरपुर जिले स्थित अहियापुर थाना क्षेत्र के शहबाजपुर स्थित एक निजी फाइनेंस बैंक (भारत फाइनेंस) की शाखा से 38 लाख रुपये की लूट हुई, जिसका मंगलवार को पुलिस ने उद्भेदन कर दिया।

सात दिसम्बर की सुबह सूचना के बाद आनन-फानन में एसएसपी राकेश कुमार के साथ जिले के तमाम पुलिस पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और जांच-पड़ताल शुरू की। बैंक मैनेजर ने पुलिस को बताया था कि अपराधी नकाब पहने थे। विरोध करने पर पिटाई की और जान से मारने की बात कही, जिसके बाद डर से सभी शांत हो गए और बदमाश 38 लाख रुपये लूट कर भाग गए। जाते-जाते तीन मोबाइल फोन भी छीन कर ले गए। इसके बाद सिटी एसपी और नगर एएसपी के नेतृत्व एक एसआईटी टीम का गठन किया गया। वैज्ञानिक साक्ष्य के आधार पर पुलिस की टीम ने महज एक सप्ताह में ही इस मामले का उद्भेदन कर दिया।

मुजफ्फरपुर के वरीय पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार ने मंगलवार को पत्रकार वार्ता में बताया कि इस पूरे घटनाक्रम में इस कंपनी के दो मैनेजर ने मिलकर प्लान किया और अपने रिश्तेदार के सहयोग से इस घटना को अंजाम दे दिया। पुलिस को गलत जानकारी दी की कोई अपराधी लूट लिया है। इस लूट कांड में पुलिस के द्वारा 38 लाख रुपये लूट की राशि में से 30 लाख रुपये कैश, लूट में उपयोग की गई बाइक, लूटी गयी तीन मोबाइल फोन के साथ साथ घटना को अंजाम देने वाले भारत फाइनेंस के दो मैनेजर इरफान अली और किशन गुप्ता को गिरफ्तार किया गया है।

राकेश कुमार ने बताया कि इस लूटकांड में किशन गुप्ता का चचेरा भाई अभी पुलिस गिरफ्त से दूर है। लूट की राशि में से शेष राशि की बरामदगी और फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीम छापेमारी कर रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/ गोविन्द/चंद्र प्रकाश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story