दिन में रात का नजारा,बदले मौसम के बीच झमाझम हुई बारिश

दिन में रात का नजारा,बदले मौसम के बीच झमाझम हुई बारिश
WhatsApp Channel Join Now
दिन में रात का नजारा,बदले मौसम के बीच झमाझम हुई बारिश


दिन में रात का नजारा,बदले मौसम के बीच झमाझम हुई बारिश


दिन में रात का नजारा,बदले मौसम के बीच झमाझम हुई बारिश






अररिया, 12 मई(हि.स.)। अररिया सहित फारबिसगंज और इसके आसपास के इलाके में सुबह से ही आसमान में बादल थे और ठंडी हवा बह रही थी,जिससे मौसम काफी सुहावना हो गया लेकिन ज्यों ज्यों दिन बढ़ता गया,आसमान काले बादलों से घिर गया और फिर जमकर बारिश हुई।दिन में ही आसमान में छाए काले बादल के कारण दोपहर रात में तब्दील हो गया।

बाजार में लोग अपने गाड़ियों के लाइट जलाकर निकलने को विवश हो गए,जिसके बाद मूसलाधार बारिश हुई।अचानक आसमान में काले बदरा के घिर जाने के कारण बाजार में अफरातफरी का माहौल पैदा हो गया और बाजार काम से निकले लोग घर जाने की जल्दबाजी में निकलने लगे।तेज में गर्जन के साथ मूसलाधार बारिश के कारण बाजार में फंसे लोगों ने सुरक्षित स्थानों पर पनाह ली।

तेज मूसलाधार बारिश के कारण कई स्थानों पर जल जमाव जैसी समस्या उत्पन्न हो गई और नगर परिषद प्रशासन की जल जमाव को लेकर दावों की पोल प्री मानसून बारिश ने हो खोल कर रख दिया।अचानक तेज बारिश के कारण बाजार में दुकानदारों ने दुकान के बाहर लगाए समानों को अंदर समेट कर रख लिया।

तेज आवाज के साथ में गर्जन लोगों को डरा रही थी।वहीं तेज हवा के कारण मूसलाधार बारिश के बीच कई लोगों के घर के छप्पर के उड़ जाने से लोग भींगने को विवश रहे ।कई घरों में सड़क और नाले का गंदा पानी भी प्रवेश कर गया,जिसे निकालने में घर के सदस्य भिड़े रहे।तेज मूसलाधार बारिश ने आम लोगों के जनजीवन को प्रभावित कर दिया।

तेज हवा और मूसलाधार बारिश के कारण आम के फसलों को नुकसान पहुंचने की बात कही जा रही है।तेज हवा के कारण आम के पेड़ में लगे टिकोले काफी संख्या में गिर गए,जिसके कारण किसानों की मुश्किलें बढ़ गई।वहीं तेज हवा के साथ हुई बारिश से मकई और केला के खेत को भी काफी नुकसान पहुंचा है।

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story