संगीतज्ञ चूड़ामणि स्व. रघु झा की 112 वीं जयंती आयोजित

संगीतज्ञ चूड़ामणि स्व. रघु झा की 112 वीं जयंती आयोजित
WhatsApp Channel Join Now
संगीतज्ञ चूड़ामणि स्व. रघु झा की 112 वीं जयंती आयोजित


सहरसा,14 जनवरी (हि.स.)। मिथिला के महान संगीतज्ञ संगीत चूड़ामणि स्व. रघु झा की 112 वीं जयंती उनके पुत्र मदननाथ झा की अध्यक्षता में पंचगछिया स्थित आवास पर श्रद्धा पूर्वक मनाई गई।इस अवसर पर स्व. झा के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उपस्थित संगीत प्रेमियों ने भावभीनी श्रद्धांजलि दी।

मौके पर आयोजित संगीत गोष्ठी का शुभारंभ मदननाथ झा ने सरस्वती वंदना विणावादिनी वरदे गाकर किया। तत्पश्चात पंचगछिया संगीत घराना के ख्यातिलब्ध खयाल गायक सोहन झा ने राग सोहनी में विलंबित व मध्य लय प्रस्तुत कर श्रोताओ को मंत्रमुग्ध कर दिया।

उन्होंने फरमाइश पर कई राग , ठुमरी , भजन और गजल गाकर श्रोताओं को भाव विभोर कर दिया।कार्यक्रम के दौरान प्रो प्रांजल सुमन नें धन्यवाद ज्ञापन करते हुए महान संगीतज्ञ के प्रति श्रद्धांजलि देते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित किया।इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/अजय/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story