नवादा के ट्रक ड्राइवर की सासाराम में हत्या , परिजनों में कोहराम

WhatsApp Channel Join Now


मृतक की हत्या की खबर के बाद गांव में मचा कोहराम

नवादा ,19 मार्च(हि. स.)।नवादा जिले के कौआकोल थाना क्षेत्र के कटनी गांव के एक युवक की अपराधियों ने बिहार के सासाराम जिला अवस्थित जंगल में हत्या कर दी और शव को ट्रक के केबिन में छिपा दिया। इसके बाद ट्रक पर लोड सामान को भी लूट लिए जाने की सूचना है। मृतक युवक युवक की पहचाना पाली पंचायत के कटनी गांव निवासी जयप्रकाश राम के 31 वर्षीय पुत्र अनिरुद्ध कुमार उर्फ अन्नू बताया जाता है।

रविवार को परिजन को हत्या की जानकारी दी गई है ।मृतक के स्वजनों एवं स्थानीय समाजसेवी आमोद सिंह से प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक युवक झारखंड के धनबाद में रहकर ट्रक चलाया करता था। वहां से 17 मार्च को वह ट्रक पर कोयला लोड करके नेपाल जा रहा था। जहां अपराधियों ने सासाराम जगंल में हत्या कर शव को ट्रक के ही केबिन में छिपा दिया और कोयला को लूट कर ठिकाना लगाने का बाद ट्रक को सासाराम में ही कहीं खड़ा कर दिया।

घटना के बाद पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया एवं घटना की सूचना मृतक के स्वजनों को दिया। जिसके बाद रविवार को मृतक के स्वजन शव लाने सासाराम रवाना हो गए।इधर कटनी गांव के युवक की हत्या के खबर के बाद गांव में कोहराम मच गया। मृतक के स्वजनों का रो रोकर बुरा हाल हो रहा था। बताया जाता है कि मृतक युवक के माता,पिता,पत्नी के अलावे दो पुत्र और दो पुत्रियां भी हैं। मृतक अपने परिवार का एकमात्र कमाऊ सदस्य था।

हिन्दुस्थान समाचार/डॉ सुमन

Share this story