मोतिहारी में सिपाही भर्ती परीक्षा के दौरान पकड़ा गया मुन्ना भाई
पूर्वी चंपारण, 28 अगस्त (हि.स.)।केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) बिहार,पटना द्वारा आयोजित सिपाही के पद पर नियुक्ति के लिए लिखित प्रतियोगिता परीक्षा के दौरान एमजेके बालिका इंटर कॉलेज स्थित परीक्षा केंद्र के निरीक्षण दौरान डीएम सौरभ जोरवाल व एसपी कांतेश कुमार मिश्र ने दूसरे की जगह परीक्षा दे रहे एक मुन्ना भाई को पकड़ा है।जिसने अपना नाम राॅबिन बताया है,जो पटना जिला के पंडारक का रहने है।
अखिलेश कुमार के नाम के एक परीक्षार्थी की जगह परीक्षा दे रहा था। पुलिस उसे हिरासत में लेकर थाने लायी है,जहां उससे गहन पूछताछ की जा रही है,जिसके बाद प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कारवाई की जायेगी।
हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।