मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास सहायता योजना में 30 जून तक सौ प्रतिशत आवास पूर्ण कराने का निर्देश

मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास सहायता योजना में 30 जून तक सौ प्रतिशत आवास पूर्ण कराने का निर्देश
WhatsApp Channel Join Now
मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास सहायता योजना में 30 जून तक सौ प्रतिशत आवास पूर्ण कराने का निर्देश


किशनगंज,12जून(हि.स.)। जिलाधिकारी तुषार सिंगला के निर्देशानुसार उप विकास आयुक्त स्पर्श गुप्ता के द्वारा मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना की समीक्षात्मक बैठक बुधवार को की गयी। पंचायतवार गहन समीक्षा के क्रम में पाया गया कि जिला अंतर्गत कई पंचायतों में काम की प्रगति 10 प्रतिशत से भी कम है। इसपर उप विकास आयुक्त ने असंतोष व्यक्त किया एवं 20 जून तक 25 प्रतिशत एवं 30 जून तक मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना में 50 प्रतिशत आवास एवं मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास सहायता योजना में 100 प्रतिशत आवास पूर्ण कराने का निर्देश दिया ।

इस निमित सभी ग्रामीण आवास सहायक को लाभुकों के पास सुबह-शाम जाने का निर्देश देते हुए प्रखण्ड व्हाट्सएप्प ग्रुप में प्रतिदिन जीपीएस युक्त फोटो प्रेषित करने का निर्देश दिया गया। साथ ही कार्य में शिथिलता बरतने वाले आवास कर्मियों को चिन्हित करते हुए कार्रवाई करने की बात कही गयी। उपस्थित ग्रामीण आवास पर्यवेक्षकों को भी इसकी सतत् अनुश्रवण करते हुए लक्ष्य का निर्देश दिया गया। समीक्षा के क्रम में बैठक में उप विकास आयुक्त के साथ डायरेक्टर डीआरडीए अजमल खुर्शीद, सातो प्रखण्ड के सभी ग्रामीण आवास पर्यवेक्षक, सभी ग्रामीण आवास सहायक एवं पंचायत रोजगार सेवक उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/धर्मेन्द्र/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story