मुखिया इकरामुल ने थामा जन सुराज का हाथ
किशनगंज,20अगस्त(हि.स.)। जिला के ठाकुरगंज प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत बंदर झूला के मुखिया इकराम उल हक ने आरजेडी का साथ छोड़कर जन सुराज का दामन थाम लिया है।
मुखिया इकरामुल हक राजद प्रखंड अध्यक्ष के पद पर थे उन्होंने जन सुराज से प्रभावित होकर जन सुराज का हाथ थाम लिया है और जन सुराज में युवा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष का पद मिला है। उन्होंने मंगलवार को अपने समर्थकों के साथ जन सुराज का दामन थाम लिया जहां उन्हें युवा प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष के पद पर मनोनीत करते हुए फूल माला पहनकर जोरदार स्वागत किया गया। राजद को इससे बहुत बड़ा झटका भी लगा है।
विधानसभा चुनाव से पहले इस तरह से प्रखंड अध्यक्ष द्वारा पद को छोड़कर और अपने कार्यकर्ताओं को साथ लेकर किसी अन्य जगह चला जाना कहीं ना कहीं राजद को ठाकुरगंज विधानसभा क्षेत्र से झटका लगा है। मुखिया इकरामुल हक ने बताया कि उनके साथ मुख्य सहयोगी व सलाहकार अल्हाज महमूद जन सुराज के समर्थन में उपस्थित ग्राम पंचायत के अजीमउद्दीन, मो. शाहनवाज, साहबउद्दीन, सलाहउद्दीन, अनवर आलम, जिगर आलम, मेराज आलम, तैयब आलम, असीरूद्दीन समाज, महबूब आलम मो. हयात, नाजिम, अबुल हयात इत्यादि कार्यकर्ताओं ने कम्युनिटी हाल किशनगंज में उपस्थित होकर जन सुराज पार्टी द्वारा दिया गया नारा-सही लोग, सही सोच, सामूहिक प्रयास को साकार करने का संकल्प लेते हुए पार्टी को जॉइन किया।
हिन्दुस्थान समाचार / धर्मेन्द्र सिंह / गोविंद चौधरी
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।