चुनाव ड्यूटी में आए एक और होमगार्ड जवान की सड़क हादसे में मौत

चुनाव ड्यूटी में आए एक और होमगार्ड जवान की सड़क हादसे में मौत
WhatsApp Channel Join Now
चुनाव ड्यूटी में आए एक और होमगार्ड जवान की सड़क हादसे में मौत




अररिया, 04 मई(हि.स.)। अररिया के कुर्साकांटा प्रखंड के रहटमीना पंचायत सरकार भवन में आवासित होमगार्ड जवान रौशन कुमार की सड़क हादसे में मौत हो गई।सड़क हादसे में घायल होने के बाद उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था।जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

मृतक होमगार्ड का जवान रौशन कुमार मुजफ्फरपुर जिले का रहने वाला था और दूसरे चरण में किशनगंज में चुनाव संपन्न कराने के बाद अररिया जिला में होने वाले तीसरे चरण के मतदान के लिए पहुंचा हुआ था।मृत होमगार्ड जवान सैन्य संख्या 233244 मुजफ्फरपुर जिला में पदस्थापित था।होमगार्ड के जवान के मौत के बाद उनके पार्थिक शरीर को पुलिस लाइन लाया गया।जहां होमगार्ड के समादेष्टा ममता कुमारी सहित जवानों और अधिकारियों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी।

समादेष्टा ममता कुमारी ने मामले की जानकारी लेते हुए अंतिम संस्कार के लिए तत्काल पंद्रह हजार रुपये का चेक प्रदान किया गया।जिला प्रशासन ने मृतक के परिजन को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया है।

उल्लेखनीय हो कि एक दिन पहले ही मुजफ्फरपुर जिले के ही एक होमगार्ड जवान सुधीर कुमार सिंह की हर्ट अटैक से मौत हुई थी।सुधीर कुमार सिंह भी कुर्साकांटा प्रखंड के रहटमीना में ही आवासित था।

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story