समाज के अंतिम पायदान के व्यक्ति को स्वरोजगार से जोड़ना है खादी आयोग की प्राथमिकता
बेगूसराय, 24 दिसम्बर (हि.स.)।एमएसएमई मंत्रालय के खादी ग्रामोद्योग आयोग पटना के सौजन्य और नागरिक कल्याण संस्थान के सहयोग से आज बेगूसराय के कुसमहौत में एक सौ चर्मकारों के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया।
प्रशिक्षण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आयोग के नोडल पदाधिकारी शंकर साह ने कहा कि समाज के पिछले पायदान के व्यक्ति को स्वरोजगार से जोड़कर उद्यमी बनाना आयोग की प्राथमिकता है। बिहार के विभिन्न जिलों में योजना प्रशिक्षण चल रहा है। इसमें एक सौ चर्मकारों को प्रशिक्षण देकर प्रमाणपत्र एवं टूलकिट दिया जाएगा।
मौके पर पूर्व मेयर आलोक कुमार अग्रवाल ने कहा कि गांव को आर्थिक रुप से मजबूत करना है। जिससे एक सशक्त राष्ट्र का निर्माण हो सके। गरीबी स्थायी रुप से समाप्त तभी होगी, जब हर घर से स्वरोजगार शुरु होगा। नागरिक कल्याण संस्थान के सचिव प्रो. संजय गौतम ने कहा कि शिक्षा का विकास और स्वरोजगार समाज को व्यक्ति स्वावलंबन और सम्मान दिलाता है।
उन्होंने कहा कि सिर्फ भाषण से नहीं, बल्कि हर हाथ को काम और रोटी उसके जीवन में पहली प्राथमिकता तय करनी होगी। आयोग के प्रशिक्षक प्रवीण कुमार एवं संभाग प्रभार प्रमुख सुमित कुमार ने कहा कि यहां एक सौ लोगों का क्लस्टर निर्माण करेगें। जिससे एक करोड़ की लागत से उत्पादन कुसमहौत में शुरू हो सके। समाज का समूह एक साथ होगा तो उद्योग लगाने में आसानी होगी।
हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।