जिले के चैनपुर निवासी तनुप्रिया का ऑडिटर पद पर चयन
सहरसा,19 मार्च (हि.स.)। जिले के चैनपुर निवासी चन्द्रशेखर ठाकुर की पुत्री तनुप्रिया का एसएससी-सीजीएल परीक्षा 2021 में सीजीडीए मे ऑडिटर पद पर चयन हुआ है।
तनुप्रिया की प्राथमिक शिक्षा सरस्वती संस्कार भारती चैनपुर एवं हाई स्कूल की शिक्षा उच्च विद्यालय चैनपुर-पड़री, इन्टर साईन्स की शिक्षा जेडी वुमेन्स कालेज पटना एवं ग्रेजुएशन की पढ़ाई ग्रेजुएट मगध महिला कॉलेज पटना से की।
पटना जॉन्स में गणित आनर्स (87.25 प्रतिशत) में कांस्य पदक प्राप्त कर गांव में रहकर ही प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करते हुए ऑडिटर पद पर चयनित हुई।तनुप्रिया की सफलता पर चैनपुर की मुखिया सविता देवी,चन्द्रशेखर ठाकुर, पारस कुमार झा, सुन्दर कान्त ठाकुर टुनटुन, मनोज कुमार ठाकुर, रामफूल मिस्त्री,मिहिर कुमार झा,दीप नारायण ठाकुर ने शुभकामना एवं बधाई दी।
हिन्दुस्थान समाचार/अजय
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।