एमपीएस में मनाई गई गणितज्ञ रामानुजन की 128वीं जयंती
अररिया, 22दिसंबर(हि.स.)। भारतीय गणितज्ञ रामानुजन की 128वीं जयंती शुक्रवार को फारबिसगंज के भद्रेश्वर स्थित मिथिला पब्लिक स्कूल में गणित सप्ताह के रूप में मनायी गयी। इस अवसर पर गणित शिक्षक रितेश झा,नरेंद्र झा,मनोज झा,रतन मिश्रा एवं ललन कुमार झा द्वारा छात्र-छात्राओं में गणित के प्रति रुचि बढाने के उद्देश्य से विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन किया।
सप्ताह के पहले दिन कक्षा 6 से 10 तक बच्चों के लिए शिक्षक रतन कुमार एवं ललन कुमार झा के द्वारा पोस्टर मेकिंग कॉम्पटीशन बेस्ड ऑन प्लेन फिगर का आयोजन किया गया । दूसरे दिन सभी कक्षाओं के लिए गोकुल मिश्रा के देख रेख़ में पोस्टर मेकिंग कॉम्पटीशन ऑन मेथ मेटेशियण विथ डिस्क्रिप्शन का आयोजन किया गया। सप्ताह के तीसरे दिन कक्षा 6 से 11 वीं तक के बच्चों के लिए सुमन कुमार झा,अंजेश रंजन द्वारा मॉडल मेकिंग का आयोजन करवाया गया। सप्ताह के चौथे दिन शिक्षक एस चक्रवर्ती एवं शिक्षिका प्रिया दास द्वारा प्राथमिक कक्षा हेतु मॉडल मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। सप्ताह के पांचवे दिन अनुराधा, एस मजूमदार के द्वारा सभी कक्षा हेतु ज्यामिति पर आधारित शारीरिक गतिविधि का आयोजन किया गया। सप्ताह के छठे दिन रितेश झा,हरेंद्र झा एवं देव भगत ने मेगा क्विज कॉम्पिटिशन का आयोजन किया।प्रवेश परीक्षा के बाद क्विज में सफल प्रतिभागियों को शामिल किया गया। सप्ताह का अंत रामानुजन के जयंती मनाते हुए लड़कियों द्वारा फिजिकल एक्टिविटी बेस्ड ऑन ज्योमेट्रिकल फिगर्स पर आधारित कार्यक्रम किया गया।
कार्यक्रम का अंत सफल बच्चों को पारितोषिक के रूप में कप देकर सम्मानित किया गया । कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यायल के निदेशक विपुल मिश्रा,प्रधानाचार्या पुतुल मिश्रा,नरेंद्र झा, अमित कुमार झा,तिथि चटर्जी,डी भगत, हरेंद्र झा,एस के गांगेय, सुशील झा,रितेश कुमार,रतन मिश्रा,मनोज कुमार,ललन झा आदि ने योगदान दिया।
हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।