प्रधानमंत्री के आह्वान पर भाजपा सांसद विवेक ठाकुर ने की मंदिर में सफाई
पटना, 14 जनवरी (हि.स.)। भाजपा नेता एवं राज्यसभा सदस्य विवेक ठाकुर ने श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या धाम में प्रभु श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा के निमित्त प्रधानमंत्री के आह्वान पर स्वच्छ तीर्थ अभियान के तहत पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ पटना के कंकड़बाग स्थित श्री पंचशिव मंदिर में साफ-सफाई की।
मंदिर में साफ-सफाई के बाद विवेक ठाकुर ने कंकड़बाग में दीप वितरित कर सभी से यथास्थान श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के पुनीत अनुष्ठान का दर्शन करने और दीपोत्सव मनाने का आग्रह किया। विवेक ठाकुर ने कहा कि 500 वर्षों की लंबी प्रतीक्षा के बाद अयोध्या में प्रभु श्री राम आ रहे हैं, पूरा देश राममय है। सभी भक्तजन इस शुभ दिन के लिए तरह-तरह से अपनी भावनाएं प्रकट कर रहे हैं। 22 जनवरी की तिथि भारत की श्रद्धा और आस्था को सम्मान देने की तिथि है। भारत के स्वाभिमान और सम्मान को पुनर्स्थापित करने की पावन तिथि है।
हिन्दुस्थान समाचार/ गोविन्द/चंद्र प्रकाश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।