मानसी जंक्शन पर राजधानी एक्सप्रेस ठहराव को लेकर सांसद ने रेलमंत्री को सौंपा अनुरोध पत्र
सहरसा,03 जुलाई (हि.स.)। नई दिल्ली स्थित संसद भवन में सांसद दिनेश चन्द्र यादव ने रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव से मिलकर कोशी वासियों को सुगम रेल यातायात उपलब्ध कराए जाने का सुझाव दिया।वही मधेपुरा, सहरसा और सुपौल जिले के रेल यात्रियों की सुविधा के लिए मानसी जंक्शन पर राजधानी एक्सप्रेस के ठहराव को लेकर एक अनुरोध पत्र सौंपा। ताकि कम से कम समय में दिल्ली से घर तक की यात्रा की जा सके।
इसके साथ ही सांसद दिनेश चंद्र यादव ने धमारा घाट स्टेशन का नाम बदलकर मां कात्यायनी धाम करने का अनुरोध किया। ताकि इस पीठ की महत्ता को दूर-दूर तक पहुंचाया जा सके और पर्यटन की दृष्टि से इस इलाके में समृद्धि और रोजगार आ सके।सांसद के अनुरोध पर रेलमंत्री ने आश्वासन दिया कि दोनों ही मांगों को जल्द ही पूरा कर लिया जायेगा।
हिन्दुस्थान समाचार /अजय/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।