सांसद रुडी और डीएम वैभव श्रीवास्तव ने खींची भविष्य की रूपरेखा
सारण, 24 दिसंबर (हि.स.)। जिले के सर्वांगीण विकास प्रशासनिक जवाबदेही और जनसमस्याओं के स्थायी समाधान को लेकर बुधवार को समाहरणालय सभागार में एक बैठक हुई। क्षेत्रीय सांसद सह पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रुडी की उपस्थिति और जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव की अध्यक्षता में आयोजित इस दो घंटे की मैराथन बैठक में जिले के विकास का ब्लूप्रिंट तैयार किया गया।
सांसद ने स्पष्ट संदेश दिया कि विकास अब केवल कागजों पर नहीं बल्कि धरातल पर गुणवत्ता और समयबद्धता के साथ दिखना चाहिए। बैठक का मुख्य केंद्र बिंदु सड़कों का सुदृढ़ीकरण और अतिक्रमण मुक्ति रहा। सांसद ने निर्देश दिया कि सड़कों के Right of Way का स्पष्ट निर्धारण और सीमांकन किया जाए। एनएच के दायरे में अवैध निर्माण करने वाले 1355 लोगों को चिन्हित कर नोटिस जारी किया गया है। सख्त हिदायत दी गई है कि जिस जगह से एक बार अतिक्रमण हट जाए वहां दोबारा कब्जा न हो इसकी सीधी जिम्मेदारी संबंधित थाना प्रभारी की होगी।
अनुमंडल स्तर पर अतिक्रमण प्रबंधन समिति का गठन भी किया जाएगा। सांसद रुडी ने बिजली विभाग को निर्देश दिया कि खुले तारों को हटाकर अविलंब कवर वायर लगाए जाएं और क्षतिग्रस्त पोल बदले जाएं। कृषि फीडर के पूर्ण विद्युतीकरण और सड़कों के बीच में आने वाले पोलों की शिफ्टिंग को प्राथमिकता देने को कहा गया। साथ ही सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन और अन्य निर्माण कार्यों के लिए बिना अनुमति सड़कों की समानांतर खुदाई पर पूर्ण रोक लगाने का निर्देश दिया गया।
शहर और ग्रामीण इलाकों में जलजमाव की गंभीर समस्या पर बुडको और नगर निगम के अधिकारियों को फटकार लगाई गई। निर्देश दिया गया कि सभी नालों और पईनों को अतिक्रमण मुक्त कर बाधारहित जलनिकासी सुनिश्चित की जाए। नगर निकायों को कचरा प्रबंधन और सफाई के लिए रोस्टर आधारित कार्ययोजना बनाने को कहा गया है।
प्रशासनिक सुधार की दिशा में जिलाधिकारी ने घोषणा की कि अगले 15 दिनों के भीतर जिले की सभी सरकारी भूमि को सूचीबद्ध कर एक 'लैंड बैंक' तैयार कर लिया जाएगा। इसके साथ ही सभी कार्यकारी विभागों को अपनी सड़कों का वर्तमान स्थिति की रिपोर्ट जमा करना होगा।बैठक में कुछ अन्य कार्यो जिसमें अमनौर इंटर विद्यालय के मैदान की मापी कराकर निर्माण कार्य पुनः शुरू होगा। वन विभाग द्वारा पेड़ों का नंबरीकरण और पार्कों का रखरखाव सुनिश्चित किया जाएगा। विकास कार्यों की हर 15 दिन और एक माह पर नियमित समीक्षा की जाएगी। अवैध ब्रेकर हटाने और दुर्घटना संभावित क्षेत्रों के सुधार पर चर्चा की गई।
बैठक के समापन पर सांसद राजीव प्रताप रुडी ने कहा हमारा उद्देश्य सारण को एक आधुनिक और सुव्यवस्थित जिला बनाना है। बैठक में नगर आयुक्त, अपर समाहर्ता, सभी अनुमंडल पदाधिकारी, इंजीनियर सत्येंद्र कुमार सिंह, एनएचएआई, आरसीडी, आरडब्ल्यूडी और विद्युत विभाग के वरिष्ठ अभियंतागण उपस्थित थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय कुमार

