सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने बाढ़ ग्रस्त इलाकों का किया दौरा

WhatsApp Channel Join Now
सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने बाढ़ ग्रस्त इलाकों का किया दौरा


फारबिसगंज/अररिया, 1 अक्टूबर (हि.स.)।अररिया सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने आज जिला के कई बाढ़ ग्रसित इलाकों का दौरा किया। सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने बेंगही, धोकरिया, मदनपुर, सलाइगढ़ जाकर वहां के लोगों का हाल चाल जाना। इस दौरान वहां पहले से ही मौजूद अररिया प्रखंड के अंचलाधिकारी को लोगों को सुरक्षित करने व अतिशीघ्र कॉम्युनिटी किचेन की शुरुआत कर पेट भर खाना खिलाने व तत्काल फसलों व क्षतिग्रस्त घरों का सर्वे कराकर उचित मुआवजा राशि दिलाने का भी दिशा निर्देश दिया।

सांसद ने अधिकारियों को कहा कि वे खुद बाढ़ के हालात का लगातार जायजा ले रहें हैं। स्थिति भयावह है लेकिन कंट्रोल में है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Prince Kumar

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story