अररिया में आयोजित जैन समुदाय के चातुर्मासिक कार्यक्रम में शामिल हुए सांसद प्रदीप कुमार सिंह
फारबिसगंज/अररिया, 15 जुलाई (हि.स.)। अररिया स्थित तेरापंथ भवन में आयोजित तेरापंथ धर्मसंघ के एकादाशम अधिशास्ता शांति दूत आचार्य महाश्रमण जी के विद्वान शिष्य मुनि आनंद कुमार जी एवं सहवर्ती मुनि विकास कुमार जी के चातुर्मासिक कार्यक्रम में शामिल होकर सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने जैन समुदाय के मुनियों का आशीर्वाद लिया एवं उनका प्रवचन सुना।
इस दौरान सांसद ने कहा कि संतों के ज्ञान और आशीर्वाद के बिना कुछ भी सम्भव नहीं है। अररिया आगमन हेतु मैं इन विद्वान मुनियों का आभार व्यक्त करता हूं। कार्यक्रम की शुरुआत श्री सागरमल जी, सुशील जी चिण्डलिया के निजनिवास से भव्य अहिंसा रैली के रूप मे अररिया के विभिन्न मार्गो से होते हुए तेरापंथ भवन पंहुचा।
अहिंसा रैली मे जय जय ज्योती चरण जय जय महश्रमण, तेरापंथ कि क्या पहचान एक गुरु और एक विधान आदि जयघोष से पूरा शहर गुंजायमान हो गया।अहिंसा रैली के द्वारा मुनि श्री को तेरापंथ भवन मे प्रवेश के लिए जैन समाज के लोगों में काफी उत्साह दिखा। इस मौके पर सांसद प्रदीप कुमार सिंह के साथ नगर अध्यक्ष विजय मिश्र भी मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / Prince Kumar / चंदा कुमारी
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।