सांसद पप्पू यादव के पिताजी का निधन

WhatsApp Channel Join Now
सांसद पप्पू यादव के पिताजी का निधन


सांसद पप्पू यादव के पिताजी का निधन


सांसद पप्पू यादव के पिताजी का निधन




पूर्णिया, 17 सितम्बर (हि.स.)।

पूर्णिया के सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव के पिताजी, चंद्र नारायण प्रसाद, का मंगलवार सुबह पटना एम्स में निधन हो गया। उनकी आयु करीब 80 वर्ष से अधिक थी। उनका लंबे समय से इलाज चल रहा था और अंततः उन्होंने इलाज के दौरान अपनी अंतिम सांस ली।

उनका अंतिम संस्कार आज उनके पैतृक गांव खुर्दा, मधेपुरा में किया जाएगा। इस दुखद घटना के बाद से पूरा परिवार शोक में डूबा हुआ है।

पप्पू यादव के साथ उनकी मां शांति प्रिया, उनकी पत्नी राज्यसभा सदस्य रंजीत रंजन, पुत्र सार्थक रंजन, पुत्री प्रकृति रंजन, बहन डॉ. अनीता रंजन (ब्लॉक प्रमुख), उनके पति डॉ जितेंद्र सिंह यादव और अन्य पारिवारिक सदस्य इस मुश्किल घड़ी में पटना एम्स में मौजूद थे।

चंद्र नारायण प्रसाद अपने पीछे एक पुत्र, एक पुत्री, एक पोता, एक पोती, दामाद, तीन नातिन और एक नाती छोड़ गए हैं। उनका निधन परिवार और समाज के लिए अपूरणीय क्षति है।परिवार, समर्थक और शुभचिंतक इस दुखद घड़ी में श्री पप्पू यादव और उनके परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त कर रहे हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नंदकिशोर सिंह

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story