पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव को नगर निगम में किया गया सम्मानित

WhatsApp Channel Join Now
पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव को नगर निगम में किया गया सम्मानित


पूर्णिया, 21 जून (हि.स.)। पूर्णिया नगर निगम में सांसद पप्पू यादव को माला पहनकर स्वागत किया गया। इस दौरान लगभग सभी वार्ड पार्षद मौजूद थे।

नव निर्वाचित सांसद पप्पू यादव ने पूर्णियां नगर निगम की मेयर विभा कुमारी, उपमेयर पल्लवी गुप्ता सहित सभी 46 वार्ड के वार्ड पार्षदगण और नगर निगम के पदाधिकारीगणों आभार जताया और कहा की आप सबों ने मुझे जो सम्मान दिया है उसके लिए आप सबों का दिल की गहराईयों से आभार व्यक्त करता हूं।

मौके पर पूर्णिया नगर निगम की मेयर विभा कुमारी तथा डिप्टी मेयर पल्लवी गुप्ता द्वारा उन्हें नगर निगम में सम्मानित किया गया। इस मौके पर उन्होंने कहा की पूर्णिया नगर की जनता को आपसे भी काफी उम्मीदें हैं। हम और आप जनता के सेवक हैं । हम सभी मिलकर अपने शहर को देश में नंबर एक बनाएं और जब भी स्मार्ट सिटी का नाम आए तो पूर्णिया उसमें अवश्य ही आगे हो। सांसद ने नगर निगम से चल रही योजनाओं की भी जानकारी ली। भ्रष्टाचार और दलालों से नगर निगम से दूर रखें तो बेहतर है।

हिन्दुस्थान समाचार/नंदकिशोर/गोविन्द

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story