सांसद पप्पू यादव ने किया बाढ़ प्रभावित माला गांव का दौरा
पूर्णिया, 05 अक्टूबर (हि.स.)।
पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने आज किशनगंज लोकसभा क्षेत्र के बायसी प्रखंड के माला हरिनतोर पंचायत का दौरा किया। उन्होंने वार्ड नंबर 03, 05 और 08 में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण कर पीड़ित परिवारों से मुलाकात की।
सांसद ने बाढ़ पीड़ितों को तत्काल राहत के रूप में सूखा राशन सामग्री के साथ 50 हजार रुपए नगद वितरित किए। क्षेत्र में नदी कटाव की वजह से 50 से अधिक घर बर्बाद हो गए हैं और कई लोग बेघर हो गए हैं। पप्पू यादव ने चीफ इंजीनियर और एग्जेक्युटिव इंजीनियर से फोन पर बात कर नदी कटाव को रोकने के लिए जल्द से जल्द उपाय करने को कहा। उन्होंने कहा कि वे बाढ़ पीड़ितों की हरसंभव मदद के लिए प्रतिबद्ध हैं और जल्द ही कटाव को रोकने के लिए ठोस कदम उठाए जाएंगे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नंदकिशोर सिंह
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।