हमारा संकल्प है विकसित भारत, सभी मिलकर भारत को श्रेष्ठ बनाएंगे : प्रो. राकेश सिन्हा
बेगूसराय, 09 दिसम्बर (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार द्वारा चलाए जा रहे ''हमारा संकल्प विकसित भारत'' के तहत शनिवार को खोदावंदपुर प्रखंड के मनोरंजन केन्द्र मटिहानी परिसर में कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए तथा लाभुकों ने अपना अनुभव भी साझा किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राज्यसभा सांसद प्रो. राकेश सिन्हा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार गरीबों, दलित, पिछड़े वर्ग के लिए बहुआयामी योजनाएं चला रही रही है। आयुष्मान योजना के तहत मुफ्त इलाज करवाया जा रहा है। केंद्र सरकार इसके लिए पांच लाख रुपये की सहायता उपलब्ध करवा रही है।
इसके अतिरिक्त केंद्र सरकार ने कोरोना काल में सभी गरीब परिवारों को मुफ्त में अनाज देना शुरू किया। यह योजना आगामी पांच साल तक चलाई जाएगी। उज्ज्वला योजना के तहत सभी गरीब परिवारों को मुफ्त में रसोई गैस का कनेक्शन दिया गया। उन्होंने कहा कि भारत किसी देश से कम नहीं होगा, सभी मिलकर भारत को श्रेष्ठ बनाएंगे। पहली बार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बेटियों को सेना में प्रवेश करवाया।
उन्होंने कहा कि गरीबी, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार को एकजुटता के साथ बाहर भगाएंगे, तभी हमारा देश विकसित बनेगा। आज महिलाओं को देखकर पता चल रहा है कि देश आगे बढ़ रहा है। इसी के लिए मोदी गारंटी योजना चलाई जा रही है। उन्होंने केन्द्र सरकार की योजनाओं को गांव के टोले-मुहल्ले में जाकर लोगों को जागरूक करें तथा जिसका शत-प्रतिशत लाभ उठाएं।
मौके पर उपस्थित सभी लोगों ने 2047 तक भारत को विकसित बनाने का संकल्प लिया। इससे पूर्व प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी द्वारा राज्यसभा सांसद को बुके एवं पौधा भेंटकर स्वागत किया गया। मौके पर सीओ, बीपीआरओ, सीडीपीओ, प्रभारी बीएओ, प्रखंड समन्वयक, महिला पर्यवेक्षिका, स्वच्छता पर्यवेक्षक, जीविका, कृषि समन्वयक, भाजपा नेता सुनील कुमार, रामप्रवेश सहनी, राकेश पांडेय, कुंदन कानू, बलराम सिंह सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।