सांसद ने कटाव निरोधी सुरक्षात्मक कार्य का किया निरीक्षण
बगहा,19मार्च(हि.स.)।वाल्मीकिनगर सांसद सुनील कुमार ने बगहा नगर स्थित पारस नगर में गंडक नदी के किनारे हो रहे कटावनिरोधी सुरक्षात्मक कार्य का निरीक्षण किया। कार्य की गुणवत्ता के संबंध में शिकायत मिलने पर सांसद कार्यस्थल का मुआयना करने पहुंचे थे।
मौके पर उपस्थित कार्यपालक अभियंता और सहायक अभियंता को सांसद ने हर हाल में कार्य की गुणवत्ता मेंटेन रखने का निर्देश दिया। योजना स्थल पर जिओ बैग की जगह सीमेंट की प्लास्टिक बोरी का उपयोग करने की शिकायत संबंधी जानकारी ली और निश्चित रूप से जिओ बैग का इस्तेमाल करने का निर्देश दिया।
जाली को भी मजबूत बनाने पर जोर दिया ताकि वो टूटे नहीं। साथ ही बालू खनन से दूसरा गाँव प्रभावित न हो इसका भी ख्याल रखने को कहा। खनन स्थल से लेकर कटाव स्थल तक एजेंसी को पानी भी पटाने की व्यवस्था करनी चाहिए ताकि बालू के कण उड़कर लोगों की दुकानों और घरों में नहीं घुसे। लाउडस्पीकर पर अश्लील गीत बजाते हुए तेज गति से ट्रैक्टर चलाने की शिकायतें भी मिली हैं जिसपर नियंत्रण जरूरी है।सांसद ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बगहा को किसी भी स्थिति में कटने नहीं देने के लिए कृत संकल्पित हैं।
समाधान यात्रा के क्रम में वे स्वयं आकर यहां स्थल निरीक्षण कर चूके हैं और योजना का प्राक्कलन भी बढ़ाकर इस बांध को और सुदृढ़ करने का निर्देश उन्होंने दिया था जिसपर अब काम भी शुरू हो चुका है। सांसद के साथ निरीक्षण के दौरान विभागीय अभियंता गण, जिला सांसद प्रतिनिधि बबुआजी सिंह, जदयू मुख्य प्रवक्ता राकेश सिंह, जदयू नेता दयाशंकर सिंह, मो निजामुद्दीन, एहतेशामूल हक, राजद नगर अध्यक्ष अनिल कुशवाहा, ध्रुव कुशवाहा सहित अन्य ग्रामीण भी उपस्थित रहें।
हिन्दुस्थान समाचार /अरविंद
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।