अररिया के गितवास में अतिरिक्त प्राथिमिक स्वास्थ्य केंद्र का सांसद ने किया उद्घाटन

WhatsApp Channel Join Now
अररिया के गितवास में अतिरिक्त प्राथिमिक स्वास्थ्य केंद्र का सांसद ने किया उद्घाटन


अररिया के गितवास में अतिरिक्त प्राथिमिक स्वास्थ्य केंद्र का सांसद ने किया उद्घाटन


फारबिसगंज/ अररिया, 17 अगस्त (हि.स.)। अररिया के रानीगंज प्रखंड के गितवास में बहुक्षेत्रीय विकास योजना के तहत नवनिर्मित अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का विधिवत शुभारंभ अररिया से सांसद प्रदीप कुमार सिंह और रानीगंज से विधायक अचमित ऋषिदेव ने शनिवार काे संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। मौके पर सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि स्वस्थ अररिया के निर्माण में यह अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बेहद अहम भूमिका निभाएगा। गितवास और आसपास के लोगों को प्राथमिक उपचार के लिए अब दूर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी, जिससे पैसों की बचत के साथ समय की भी बचत होगी।

उन्हाेंने बताया कि इस स्वास्थ्य केंद्र के निर्माण हेतु विगत कई सालों से प्रयासरत था, आज यहां के लोगों के साथ मेरा भी सपना साकार हो गया। इसके लिए मैं सबके स्वास्थ्य की चिंता करने वाली डबल इंजन सरकार का आभार व्यक्त करता हूं। बेहतर इलाज और स्वस्थ अररिया के निर्माण में हमेशा प्रयत्नशील रहूंगा।

मौके पर स्थानीय विधायक अचमित ऋषिदेव, सिविल सर्जन चिकित्सक डॉ कृष्ण कुमार कश्यप, डीपीएम स्वास्थ्य संतोष कुमार, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी रोहित कुमार, अस्पताल प्रबंधक रविराज, प्रखंड अस्पताल प्रबंधक प्रेरणा रानी वर्मा, प्रखंड लेखापाल मनीष कुमार, बीसीएम प्रखंड अनुश्रवण पदाधिकारी पंकज कुमार, भाजपा जिलाध्यक्ष आदित्य नारायण झा, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष संतोष सुराणा, मुखिया संघ के अध्यक्ष प्रिंस विक्टर, जिला परिषद सदस्य लालू यादव, गितवास पंचायत के मुखिया गनौरी मंडल के साथ स्थानीय अशकर्मियों के साथ सैकड़ों ग्रामीण व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / Prince Kumar / चंदा कुमारी

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story