होम्योपैथी के सुप्रसिद्ध चिकित्सक डॉ नारायण यादव के निधन पर सांसद ने जताया शोक

होम्योपैथी के सुप्रसिद्ध चिकित्सक डॉ नारायण यादव के निधन पर सांसद ने जताया शोक
WhatsApp Channel Join Now
होम्योपैथी के सुप्रसिद्ध चिकित्सक डॉ नारायण यादव के निधन पर सांसद ने जताया शोक


होम्योपैथी के सुप्रसिद्ध चिकित्सक डॉ नारायण यादव के निधन पर सांसद ने जताया शोक


सहरसा,15 फरवरी (हि.स.)। नगर निगम के वार्ड नंबर 15 निवासी महिला आयोग की सदस्य प्रोफेसर गीता यादव के पति होम्योपैथी जगत के सुप्रसिद्ध चिकित्सक डॉ नारायण यादव का निधन गुरुवार को 70 वर्ष की आयु में हो गया। निधन की सूचना मिलने पर सांसद दिनेश चन्द्र यादव उनके आवास पहुंचे और परिजन से मिलकर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की।

सांसद ने कहा कि स्व. डॉ. नारायण यादव होम्योपैथी के सुप्रसिद्ध चिकित्सक थे।उन्होंने पूरी जिंदगी निष्ठा ईमानदारी के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वाहन करते हुऐ इस संसार को अलविदा कहा। उनके जाने से होम्योपैथिक जगत में अपूरणीय क्षति हुई है। जिसकी भरपाई निकट भविष्य में संभव नही है।उन्होंने ईश्वर से उनके परिजन को धैर्य व सहनशक्ति प्रदान करने की प्रार्थना कर विनम श्रद्धांजलि दी।

हिन्दुस्थान समाचार/अजय/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story