वयोवृद्ध पूर्व मुखिया के निधन पर सांसद नें जताया शोक
सहरसा,29 मार्च (हि.स.)। नगर निगम क्षेत्र के नरियार गांव निवासी पूर्व मुखिया स्व. महादेव सिंह का 103 वर्ष की आयु में शुक्रवार को निधन हो गया। सूचना मिलने के उपरांत सांसद दिनेश चन्द्र यादव उनके आवास पहुंच कर परिजनों से मिलकर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की।
सांसद ने कहा कि स्व. महादेव बाबू बहुत नेक दिल मिलनसार के साथ अच्छे समाज सेवी थे।वे हमेशा निस्वार्थ भाव से गरीब गुरबाओं की सेवा में तत्पर रहकर लोगो की भरपूर सहायता किया।साथ ही वे जीवन पर्यंत शोषित पीड़ित लोगों के लिए काम किया।उनके जाने से इस इलाके के लोगो के लिए अपूरणीय क्षति हुई है। जिनकी भरपाई निकट भविष्य मे संभव नहीं प्रतीत हो रहा है।उनके निधन पर आसपास के लोग मर्माहत होकर अंतिम दर्शन किया।
ईश्वर उनके परिवारों के सदस्यों,मित्रों, शुभचिंता को शुभचिंतको , अभिभावकों को धैर्य व सहनसक्ति प्रदान करे विनम श्रद्धांजलि दी।साथ में मौजूद रेवती रमण सिंह,विनय यादव,जवाहर यादव, अमर यादव, गणेश गौरव,डॉ लुतफुल्लह, अभिषेक रिकी,विष्णु मुन्ना, सुमन सिंह, रामजीवन वर्मा,उमाशंकर,मो मोसाइल,सुन्दर कुमार सहित अन्य मौजूद थे।
हिन्दुस्थान समाचार/अजय/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।