संजीव की हत्या से मर्माहत हूं, अपराधियों के खिलाफ चले स्पीडी ट्रायल : संतोष कुशवाहा

WhatsApp Channel Join Now
संजीव की हत्या से मर्माहत हूं, अपराधियों के खिलाफ चले स्पीडी ट्रायल : संतोष कुशवाहा


पूर्णिया, 09 नवम्बर (हि.स.)। बिहार के पूर्णिया में गुरुवार को मनरेगा कर्मी संजीव कुमार साह की नृशंस हत्या से मर्माहत लोकसभा सांसद संतोष कुशवाहा ने कहा कि सभ्य समाज में हिंसा की कोई जगह नही होती है।

संतोष कुशवाहा ने कहा कि हत्या की वजह चाहे जो भी रही हो,हत्यारे की गिरफ्तारी अविलंब होनी चाहिए और उसके खिलाफ स्पीडी ट्रायल चला कर कठोरतम दंड दिया जाना चाहिए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति नही हो।

संतोष कुशवाहा ने गुरुवार को कारी -कोशी नदी तट पर मनरेगा कर्मी चंपानगर निवासी संजीव कुमार साह के अंतिम संस्कार में शामिल होने के बाद पत्रकारों से बातचीत में कही। उन्होंने पार्थिव शरीर को नमन किया और उपस्थित शोक -संतप्त परिजनों को ढाढस बंधाया और आश्वस्त किया कि संजीव की विधवा और होने वाले बच्चे को प्रशासन न्याय जरूर दिलाएगी।

उल्लेखनीय है कि अमौर प्रखण्ड में कार्यरत मनरेगा एकाउंटेंट संजीव कुमार साह की श्रीनगर थाना क्षेत्र के कालीबाड़ी में उस समय बुधवार की शाम गोली मारकर हत्या कर दी गई जब वे अपने सहकर्मी के साथ कार्यालय से बाइक से अपने घर लौट रहे थे।

हिंदुस्थान समाचार/नंदकिशोर/गोविन्द

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story