त्रिभुवन विश्वविद्यालय नेपाल व ईस्ट एन वेस्ट के बीच एमओयू की बनी सहमति

त्रिभुवन विश्वविद्यालय नेपाल व ईस्ट एन वेस्ट के बीच एमओयू की बनी सहमति
WhatsApp Channel Join Now
त्रिभुवन विश्वविद्यालय नेपाल व ईस्ट एन वेस्ट के बीच एमओयू की बनी सहमति


सहरसा,15 मार्च (हि.स.)।भूपेन्द्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय अंर्तगत स्थानीय ईस्ट एन वेस्ट टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज व धनकुबेर वहुमुखी कैम्पस त्रिभुवन विश्वविद्यालय नेपाल के बीच शुक्रवार को एक एमओयू का साईन किया गया।त्रिभुवन विश्वविद्यालय नेपाल प्रतिनिधि के रूप में अंग्रेजी विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो डाॅ संजीव कुमार सिंह और ईस्ट एन वेस्ट काॅलेज समूह के चेयरमेन डॉ रजनीश रंजन ने एमओयू साईन करने के बाद बताया कि नेपाल व भारत के बीच इस एमओयू साईन के बाद दोनों ही संस्थान के बीच प्राध्यापक व छात्र/छात्राओं के बीच शिक्षण अधिगम प्रक्रिया के साथ साथ एक बेहतर समन्वय स्थापित किया जाएगा।

त्रिभुवन विश्वविद्यालय नेपाल के प्रतिनिधि डाॅ संजीव कुमार सिंह ने बताया कि यह एमओयू साईन के बाद ईस्ट एन वेस्ट टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज एवं धनकुटा बहुमुखी कैम्पस त्रिभुवन विश्वविद्यालय के छात्र/छात्रा को जहां एक दूसरे देश के शिक्षण प्रशिक्षण को नजदीक से जानने समझने व सिखने का अवसर प्राप्त होगा। वहीं एक दूसरे के शिक्षण मॉड्यूल के उपर रिसर्च करने का अवसर भी प्राप्त होगा।

ईस्ट एन वेस्ट टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज समूह के चेयरमेन डाॅ रजनीश रंजन ने हर्ष जताते हुए कहा कि यह पहला अवसर है कि ईस्ट एन वेस्ट टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज व त्रिभुवन विश्वविद्यालय नेपाल के बीच शिक्षण प्रशिक्षण को लेकर दोनों ही देश के प्राध्यापक व छात्र/छात्राओं को रिचर्स से लेकर अध्ययन अध्यापन को जानने समझने का बेहतर महौल मिलेगा।

उन्होंने कहा कि जल्द ही ईस्ट एन वेस्ट टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज से पांच सदस्यीय प्राध्यापकों का दल अप्रैल में तीन दिवसीय दौरे पर धनकुटा बहुमुखी कैम्पस नेपाल जायेंगे।जो वहां के शिक्षण प्रशिक्षण व शिक्षा व्यवस्था का अवलोकन करेगें।एमओयू साईन पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ नागेन्द्र कुमार झा ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए इसे शिक्षक व छात्र हित में एक ऐतिहासिक कदम बताया।

हिन्दुस्थान समाचार/अजय/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story