हाइवा ट्रक से कुचलकर मोटरसाइकिल सवार युवक की मौत



बेगूसराय, 13 मार्च (हि.स.)। बेगूसराय की सड़कों पर तेज रफ्तार का कहर लगातार जारी है। सोमवार को भी बखरी में तेज रफ्तार हाइवा और मोटरसाइकिल के भीषण टक्कर में एक युवक की मौत हो गई। वहीं, मोटरसाइकिल पर पीछे बैठी बहन आंशिक रूप से घायल हो गई।

मृतक युवक समस्तीपुर जिला के हसनपुर थाना क्षेत्र स्थित देवधा गांव निवासी 25 वर्षीय कृष्णा चौरसिया है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि कृष्णा चौरसिया अपनी बहन सोनी कुमारी के साथ खगड़िया में अपने एक रिश्तेदार के यहां बहन के शादी की बात करने के लिए गया था।

सोमवार को वहां से लौटने के दौरान बखरी थाना के समीप तेज रफ्तार हाइवा ट्रक ने मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी। जिससे कृष्णा चौरसिया की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पीछे बैठी उसकी बहन सोनी कुमारी घायल हो गई। घटना के बाद बखरी थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर हाईवा को जप्त कर लिया है। घटना की सूचना पुलिस द्वारा मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story