मोतिहारी ट्रैफिक पुलिस आधुनिक संसाधनो से हुआ लैस

WhatsApp Channel Join Now
मोतिहारी ट्रैफिक पुलिस आधुनिक संसाधनो से हुआ लैस


मोतिहारी ट्रैफिक पुलिस आधुनिक संसाधनो से हुआ लैस


पूर्वी चंपारण,26 सितम्बर (हि.स.)। पुलिस कप्तान के निर्देश पर ट्रैफिक पुलिस को आधुनिक संसाधनों से लैश किया गया है। इसके साथ ही अब ट्रैफिक व्यवस्था पर सीधे पुलिस कप्तान स्वर्ण प्रभात की नजर रहेगी।

चलान कटने के दौरान आमजन व पुलिस का एक दूसरे ओर दुर्व्यवहार का भी आरोप अक्सर लगता है , जिसपरअब विराम लग जायेगा। वाहन जांच में किसी भी तरह की गड़बड़ी नही चलेगी , सबकुछ पारदर्शी बनाया गया है। इसके लिए छतौनी चौक पर गुरुवार को यातायात थाना के 7 पदाधिकारियो को बॉडी वार्न कैमरा दिया गया है। कैमरा वर्दी पर लगा रहेगा , जिससे सबकुछ विजिबल होगा।

यातायात व होंमगार्ड के सिपाहियों को रिफ्लेक्टिव जैकेट एवं ट्रैफिक लाइट बॉटम स्टिक दिया गया है। जिससे रात में भी भीड़ नियंत्रण में सुविधा होगी। इस बीच यह भी माना जा रहा है कि पुलिस कप्तान के इस पहल से शहरों में यातायात व्यवस्था सुदृढ़ होगी और भीड़ भाड़ एवं जाम की समस्या से लोगो को निजात मिलेगा। इस मौके पर ट्रैफिक डीएसपी मधु कुमार ने कई जरूरी निर्देश भी दिए।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story